Taken from youtube |
Sandeep Maheshwari Biography -
संदीप माहेश्वरी एक बहोत ही सफल इंसान हैं जिन्होनें अपने जीवन के अनुभव से लोगो को ज़िंदगी जीने की एक नई उम्मीद दे रहे हैं। Sandeep maheshwari biography लिखते टाइम मुझे ऐसा लगा रहा है, जैसे की सायद मैं उनके बारे मे कम ही लिख रहा हूँ, ऐसा इस लिए लग रहा है क्योकि आज तक जिस भी मोटिवेशनल स्पीकर को मैंने अपने जीवन मे देखा उनका बस एक ही मकसद रहा है, की सबने बिज़नस के नजरिए से सबकुछ किया है। पर जब मैं संदीप माहेश्वरी सर ने बिना किसी स्वार्थ के देश के युवाओं और बुजुर्गो को जिंदगी जीना सीखते हैं।
उनका परिवार एलुमिनियम के कारोबार में था, ऐसे परिवार में पाले बढ़े लड़के के दिल में बड़े सपने थे, और बढ़े फैसले भी इसी जुनून के साथ उन्होने अपने जीवन की शुरुआत की, उन्हें मॉडलिंग का शौक और सपना था, जिसके लिए उन्होने 19 साल की छोटी उम्र मे मडलिंग की शुरुआत किए थे, एक छोटी शुरुआत के साथ 2 हफ्ते का फोटोग्राफी कोर्स, और एक कैमरे के साथ एक दर्जन से भी ज्यादे फोटोग्राफ था
रिच डैड पूअर डैड के लिय यहाँ क्लिक करें..........
परंतु उससे भी कुछ बदलाव नही हुआ, पर अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होनें मैश आडियो विजुआल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी की शुरुआत की, जिसमें पोर्टफोलियो बनाना शुरू किया, इसके बाद 21 साल की उम्र 2002 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी की शुरुआत की, और 21 साल की उम्र में ही उन्होने अपने जीवन के सारे अनुभव को एक किताब में उतार दिया,
अब आया एक नया साल 2003 जो की उनके लिए बहोत ही महत्वपूर्ण साल था, जिसमें उन्होने केवल 10 घंटे और 45 मिंटो में 122 मॉडलो के 10000 से भी अधिक शाट्स लेने की एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। उसके बाद भी उन्होने अपने जन्मजात इच्छा को ही आगे बढ़ाया और एक बार फिर, 26 साल की उम्र 2006 में उन्होनें ImagesBazaar को लांच किया। इस समय उनकी उम्र 22 साल का था।
sandeep maheshwari age –
sandeep maheshwari education –
अगर करें संदीप माहेश्वरी के एडुकेशन के बारे में तो उन्होने (Kirori Mal College) University of Delhi India से अपनी पढ़ाई की है। उन्होने अपने B.com की पढ़ाई को दो साल पढ़ने के बाद उसे तीसरे साल छोड़ दिया। क्योकि उन्हे अपने सपने पूरे करने थे। आगे पढे...... विवेक बिंद्रा के के बारे में।
sandeep maheshwari wife –
इस बात के लिए इंटरनेट पर शोर मचा रहता है, और बहोत सारे लोग कन्फ्युज रहते हैं क्योकि कुछ लोगो ने गलत जानकारी इंटरनेट पर दल रखा था तो आप आप सभी के सवालो का जबाब इस पोस्ट में मिलेगा। संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है, जो की उनकी कोचिंग की क्लासमेट थी, आप कह सकते हैं की ओ संदीप माहेश्वरी जी की प्यार हैं।
sandeep maheshwari family –
संदीप माहेश्वरी के परिवार के बारे में बात करें तो उनके घर में उनके माता – पिता उनकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। उनके पिता जी का नाम रूप किशोर माहेश्वरी और उनकी मामा जी का नाम शंकुंतला रानी माहेश्वरी है, और उनकी पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है। उनके बेटे का नाम Hriday maheshwari है, और उनकी एक बेटी भी है परंतु उनका नाम का कोई सही जानकारी न मिलने की वजह से उसे नही लिखा गया है।
Sandeep Maheshwari Image -
sandeep maheshwari income –
उनके कमाई के जरिये बहोत हैं परंतु उसमे से उनका live session, imagesbazaar.com जैसे कमाई के जरिये से उनका कमाई होता हैं, इसके अलावा कई सोशल मीडिया साइट है जिसके माध्यम से कमाई की जाती है, आप में से कई लोगो नें भी सोशल मीडिया से किया होगा, ऐसा माना जाता है जी उनका एक live session 50 हजार से भी ज्यादा का होता है। सबसे ज्यादा कमाई अगर काहीं से होता है तो ओ हैं उनके द्वारा बनाए गया imagesbazaar.com से जिसकी कमाई लगभग 2 million के लगभग है।
sandeep maheshwari net worth –
अगर बात करें Sandeep maheshwari net worth के बारे में बात करें तो अगर संदीप माहेश्वरी का नेट वोर्थ की बात करें तो उनका कुल नेट वोर्थ $3.8 Million है, भारतीय रूपये के इसको बदला जाए तो ये 27 करोड़ से भी ज्यादा होता है, ये 2020 का अपडेट है।
In 2020 3.8 Million $
In 2019 2.7 Million $
In 2018 2.3 Million $
In 2017 1.5 Million $
sandeep maheshwari contact –
अगर आप के बन में ये सवाल आता है की Sandeep maheshwari contact के बारे में तो आप को बता दें, की आप को कभी भी उनका पर्सनल नंबर नही मिल सकता क्योकि ऐसे लाखो लोग है, तो आप सोचिए क्या ओ आप का कॉल उठा पाएंगे कभी नही उनसे संपर्क करने का और भी बहोत तरीका हैं, जैसे की instagram, twitter, facebook, और youtube about पेज में सबका ईमेल Id होता हैं, वहाँ से भी आप संपर्क कर सकती हैं, आप उन्हे मैसेज भेज दें, जो आप को कहना है, जितनी बार हो सके उतनी बार भेजते रहिए, कभी न कभी देखेंगे ही जब इतने बार मैसेज जाएगा। ऐसा इस लिए कह रहा हूँ क्योकि ओ एक व्यस्त इंसान हैं आप और हमारे जैसे कितने लोग मैसेज करते होंगे, तो आप धैर्य रखे और मैसेज करते रहें।
sandeep maheshwari book –
अगर हम बात करें sandeep maheshwari book के बारे में तो आप को बता दूँ, इनकी बहोत सारी कितबे पब्लिक हुई हैं। जो पूरी तरह से मोटिवेशन से भरी पड़ी हैं, और कुछ कितनों में उन्होने बिज़नस के बारें में और कुछ किताबों में जीवन की गहराइयो को पिरो दिया हैं।
अगर आप कमेंट करेंगे तो आप सभी के लिए उनके बुक का लिंक इस पोस्ट में डाल दिया जाएगा।
sandeep maheshwari motivational thoughts –
लोग पैसे के लिए अपनों से दूर हो जा रहे हैं, हमेसा के लिए रिश्ते खत्म कर ले रहे हैं ओ भी सिर्फ पैसे के लिए, गला काट रहे हैं एक दूसरे का, पर जो भी इंसान ज़िंदगी की असलियत समझेगा ओ कभी भी पैसे के लिए ना मरेगा और न मरेगा। हम इन्सानो ने पैसा बनाया है और हम ही उसके लिए कट रहे हैं मारे जा रहे हैं। मैं नही कहता हूँ की पैसा जरूरी नही हैं मैं बस इतना कहने की कोसिस कह रहा हु की जीने के लिए कमाओ आराम के लिए कमाओ पर उसकी वजह से रिश्ते नाते और अपने आप के अंदर के इंसान को मर रहे हो अपनी ज़िंदगी नही जी रहे हो। तो ऐसी ज़िंदगी से अच्छा मर जाना होता है। और बिंद्रा जी के बारे में जाने......
लाखो लोगों को ज़िंदगी का महत्व समझाया और लोग खुशी खुशी अपनें जीवन को व्यतीत कर रहें हैं। sandeep maheshwari biography में आज मैं बता दु की माहेश्वरी सर कभी की अपने सेमिनार का या यूट्यूब चैनल से किसे से कभी भी एक रुपये भी नही लिए। लोगो नें सर को खरीदने की भरपूर कोसिस की पर उन्हें पैसो की चमक से हिला भी न पाये। लात मार दिया उन्होने उस परपोसल को अपने मन को बिकने नही दिया उन्होने। मुझे गर्व होता हैं ऐसे इंसान पर जो अपने समाज के हित के लिए, अरबों रुपये को लात मार दिया।
जाते जाते बस एक बात कहुंग की जो इंसान अपने आप से प्यार नही करता अपने कम से प्यार नही करता उसे बाहरी किसी भी इंसना से कोई प्यार कभी मिल ही नही सकता है। और अगर कभी मिल भी गया तो ओ ज्यादे नही तक नही चलेगा और फिर आप उस इंसान के लिए पागल हो जाओगे, खुद से प्यार करोगे तो कोई आए या जाए जीवन में उससे आपको कोई फर्क नही पड़ेगा। आप हमेसा मस्त रहोगे।
और किताबों को अपना दोस्त बनाओ इससे आपके चोटे से जीवन में कई जीवन का अनुभव मिलेगा जैसे की आपने अभी संदीप माहेश्वरी जी के बारे में पढ़ा तो कुछ तो नई बातें सीखिए होंगी आपने उसी तरह बहोत सारी किताबें है, जिसे आप पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
एलोन मस्क का जीवनी पढ़ें, एक युग पुरुष हैं एलोन
डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के बारे में पढ़ें
नोट - अगर आप डॉ विवेक बिंद्रा जी का बायोग्राफ़ि पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.......
धन्यवाद!