आज के इस आर्टिकल में हम सब बात कर रहे हैं Sonu Sood Biography in Hindi के बारे में इसका अलावा आप को इस पोस्ट में सोनू सूद के फ़ैमिली, बिज़नस, एडुकेशन, उनकी लंबाई, नेट वोर्थ, के बारे में जानने को मिलेगा।
Celebs Real Life form youtube |
Sonu Sood Biography in Hindi (फैमिली, लंबाई, उम्र, नेट्वोर्थ, एडुकेशन)
सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई सन 1973 मोगा पंजाब में हुआ, ये एक भारतीय कलाकार हैं जिन्होंनें हिन्दी, कन्नड, तेलगु, तमिल के फिल्मों में अभिनय किया किया है। और वो मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के प्रतियोगी भी रह चुके हैं, और कई सारे विज्ञापन कंपनियों जैसे - अपोलो टायर्स, एयरटेल में कम करते है।
आगे बढ़ते हैं सोनू सूद बायोग्राफ़ि,
में सोनू सूद का जन्म पंजाब में हुआ था। सोनू सूद
एक साधारण परिवार से थे;
उनके पिता का नाम शक्ति सागर सूद था,
उस समय वह एक चोटे-मोटे व्यापारी थे,
इनका एक कपड़े का दुकान था जिसका नाम शक्ति सागर गारमेंट था। सोनू सूद की माँ का
नाम सरोज सूद था, वह एक अध्यापिका
थी।
सोनू सूद की माँ एक अध्यापिका थी जिसकी वजह से उनका सपना था की उनका बेटा इंजीनियर बने, सोनू सूद के माता-पिता ये नही चाहते थे। की उनका बेटा भी कपड़े की दुकान चलाये इसी लिए वे लोग सोनू सूद को पढाना चाहते थे। सोनू सूद पढ़ने में भी ठीक थे।
सोनू सूद की प्रारम्भिक शिक्षा मोगा पंजाब से ही
हुआ और फिर बाद में वे आगे की पढ़ाई के लिए नागपुर चले गए। फिर उन्होने यसवंतराव चौहान
कालेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियर की पढ़ाई की।
फिर एक दिन सोनू सूद अपनी माँ से बोले की माँ मुझे
एक्टर बनना है, मुझे एक साल का
मौका दे दो, मैं अगर एक साल
में कुछ कर लिया तो ठीक है और अगर नही कुछ हुआ,
तो मैं पिता जी के बिज़नस को आगे बढ़ाऊंगा।
उनकी माँ उनके सपने को पूरा करने के लिए मान गई और सोनू सूद मुंबई आ गए वह किराये के मकान में रहते थे। और साथ में एक्टिंग भी सीखे, और ओडिसन देते रहे; इसके चलते उन्हें कई परेसनियों का सामना करना पड़ा। सन 1999 में कालजघर फिल्म में डेव्यू किया। 2002 से उन्होने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की और पहला फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ में भगत सिंह का किरदार किया।
अपने मेहनत के दम पर उन्हें तेलगु फिल्मों में छोटे
मोटे काम मिलने लगे थे,
फिर उनकी एक तेलगु फिल्म अरुंधति में इनके जबर्दस्त
विलयन के रोल को लोगो ने बहोत पसंद किया। जिसके लिए उन्हे आंध्रप्रदेश नंदी
पुरस्कार भी दिया गया।
तबभी से सोनू सूद का किरदार एक बिलयन के रूप में
लोगो द्वारा और भी पसंद किया जाने लगा। इसके बाद उन्होने कई तेलगु,
हिन्दी, फिल्में की। 2016 में
उन्होने अपने पिता के नाम और उनके गारमेंट कपड़े की दुकान के नाम पर एक प्रॉडक्शन
हाउस की स्थापना किए; जिसका नाम शक्ति
सागर प्रॉडक्शन रखा गया।
सोनू सूद एडुकेशन (Sonu Sood Education)
प्रारम्भिक शिक्षा मोगा पंजाब से हुआ था,
और फिर यसवंतराव चौहान कालेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियर की पढ़ाई की।
सोनू सूद की उम्र (Sonu Sood Age)
सोनू सूद का उम्र इस समय 47 साल है।
सोनू सूद की लंबाई (Sonu Sood Height)
सोनू सूद की लंबाई की बात करें तो सोनू सूद 1.89 M
मीटर के है।
सोनू सूद की लंबाई फुट में (Sonu Sood Height in Feet)
अगर सोनू सूद के लंबाई को फुट में बदला जाए तो सोनू
सूद की लंबाई 6.2 फिट है। यानि की 6 फिट 2 इंच है।
सोनू सूद की पहली मूवी (Sonu Sood Frist Movie)
सोनू सूद की पहली फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ है। जिसे उन्होने 2002 के शुरुआती दौर में किए।
सोनू सूद का बिज़नस (Sonu Sood Business)
सोनू सूद के बिज़नस की बात करें तो 2016 में उन्होने
प्रॉडक्शन हाउस की स्थापना किया जिसका नाम शिव सागर प्रॉडक्शन रखा गया। उसके अलावा
उनका गारमेंट की दुकान भी है उसका नाम भी शक्ति सागर गार्मेंट्स है।
सोनू सूद नेट वोर्थ (Sonu Sood Net Worth)
सोनू सूद की नेट वोर्थ 17 मिलियन डॉलर है।
सोनू सूद फ़ैमिली (Sonu
Sood Family) -
सोनू सूद के पिता (Sonu Sood Father)
सोनू सूद के पिता का नाम शक्ति सागर सूद था जो एक
व्यापारी थे।
सोनू सूद की माँ (Sonu Sood Mother)
सोनू सूद की माँ का नाम सरोज सूद था जो की एक
अध्यापिका थी।
सोनू सूद की बहन (Sonu Sood Sister)
सोनू सूद की दो बहनें थी,
जीनका नाम मोनिका सूद और मालविका सूद है।
सोनू सूद की पत्नी (Sonu Sood Wife)
सोनू सूद की वाइफ़ का नाम सोनाली सूद है सोनाली सूद
और सोनू सूद एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे। और उनकी शादी 25 सितंबर 1996 में हुआ।
सोनू सूद के बेटे (Sonu Sood Son)
सोनू सूद के दो बेटे हैं,
ईशांत सूद और अयान सूद
सोनू सूद की बेटी (Sonu Sood Daughter)
अज्ञात..............
सोनू सूद संपर्क नंबर (Sonu Sood Contact No.) -
सोनू सूद टिवीटर (Sonu Sood Twitter)
सोनू सूद टिवीटर (@SonuSood)
सोनू सूद इंस्टाग्राम (Sonu Sood Instagram)
सोनू सूद instagram (@Sonu_Sood)
सोनू सूद फ़ेसबुक (Sonu Sood Facebook)
सोनू सूद फेसबुक (SonuSood Facebook)
सोनू सूद की मूवी लिस्ट (Sonu Sood Movies List)
कालजघर – 1999
नेंजीनीले – 1999
हैंडस अप – 2000
मजनू ल – 2001
शहीद-ए-आजम – 2002
ज़िंदगी खुबसूरत है – 2002
राजा – 2002
कहाँ हो तुम – 2003
मिशन मुंबई – 2004
युवा – 2004
चन्द्रमुखी – 2005
सुपर – 2005
अड्डा – 2005
आशिक बनाया आप नें – 2005
अरुंधति – 2009
इसे भी पढ़ें -
डॉ विवेक बिंद्रा का बायोग्राफ़ि हिन्दी में
संदीप माहेश्वरी बायोग्राफी जानें
रतन टाटा सर के बारे में पढ़ें हिंदी में
डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
निष्कर्ष -
आज के इस आर्टिकल में हम सब ने जाना है;
Sonu Sood
Biography in Hindi के
बारे में इसका अलावा आप को इस पोस्ट में सोनू सूद के sonu
sood education, sonu sood age, sonu sood wife, sonu sood family, sonu sood net worth, sonu sood son, sonu sood father, sonu sood mother, sonu sood contact no., sonu sood height, sonu sood business, sonu sood frist movie के बारे में जानने को मिला
है। आशा करता हूँ की आप सभी को ये पोस्ट पसंद आया होगा।