![]() |
Taken by me |
Rich dad poor dad summary (रिच डैड पुअर डैड समरी) हिंदी में –
इस पोस्ट में हम सभी राबर्ट टी कियोसाकी के बुक रिच डैड पुअर
समरी लिखा गया है, जिसमें इस पुस्तक के माध्यम से आप सभी को आपके
ज़िंदगी की बहोत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूं। रिच डैड (rich dad) में यही बताया गया है, की आज हमारे स्कूल में सब कुछ
पढ़ाया जाता है, परंतु पैसे कैसे कमाई जाती है, उसके बारे में कोई भी बात नही करता हैं, इस रिच डैड
पुअर डैड समरी की किताब में यही समझने की कोसिस की गई है की जिससे दुनियाँ में लोग
पैसे कमाने के सही तरीको को समझ सके।
रिच डैड पुअर डैड समरी (Rich Dad Poor Dad Summary) -
रिच डैड पुअर डैड समरी की शुरुआत दो बच्चों की ज़िंदगी से होता हैं। rich dad poor dad की इस किताब में अपने सारे अनुभव को पिरोने वाले इंसान हैं robert kiyosaki, ओ अपने बचपन के दिनो से अमीर बनाना चाहते थे, इस किताब में ज़िंदगी को जीने के सही तरीके को बताया गया हैं।
उन दो बच्चो का सपना बचपन से ही अमीर बनाना था। ओ दोनों चाहते थे की ओ दोनों कैसे जल्दी से अमीर बन कर लाखो, करोड़ो डॉलर कमा ले पर पैसा कमाना कोई बच्चो का खेल नही हैं। robert t kiyosaki जी ने rich dad की किताब में इन बच्चो को बहोत कुछ सिखाया हैं।
आप को बता दूँ ओ दोनों बच्चे एक अच्छे दोस्त थे जो की साथ स्कूल जाते और आपस में अमीर बनाने के सपने देखते थे। औ दोनों के पिता की स्थिति अलग अगल थी और उन दोनों के पिता में जमीन आसमान का फर्क था। क्योकि उन दोनों का सोच बिलकुल अलग था।
और यही कारण था की उन दोनों की स्थिति में बहोत ही ज्यादा फर्क था, एक अमीर और दूसरा बहोत ही गरीब।
Rich dad में बताया गया हैं की आज माध्यम वर्ग के लोग अपने बच्चो को उसी भीड़ में दौड़ा रहे हैं जहां का रास्ता जाता तो है पैसे तक ही, पर पूरी ज़िंदगी, फालतू के कम करते हुये बीतता हैं। यहाँ पैसे तो कमाने की कोई बाते नही करता हैं लेकिन सरकारी नौकरी के लिए सब जन दिये जा रहे है।
बच्चो का सबसे पहला पढ़ाई घर से ही शुरू हो जाता है तो सभी माता - पिता को यही चाहिए की अपने बच्चो को पैसे कमाने के तरीको के पढ़ाये, और अपने ज़िंदगी के चूहा दौड़ से बाहर निकाल जाएँ, हमेसा के लिए।
रिच डैड पुअर डैड समरी में एक पिता जो गरीब थे, उनका जीवन बस सरकार का टैक्स भरने में चली जाती थी, जबकि उनकी कमाई कम थी, और वही उनके दूसरे पिता के पास अरबों रुपये थे, लेकिन फिर भी ओ अपने पैसे को सरकार को कम और अपने आप को ज्यादा देते थे।
राबर्ट टी कियोसाकी की इस किताब में दोनों पिता की स्थिति अलग इस लिए हैं क्योकि उसके अमीर पिता ने पैसे से काम कैसे करवाना हैं ये पढ़ा था। जबकि दूसरे पिता ने अपने जीवन में गणित, अँग्रेजी, सबकी तरह रटते रहे और एक स्कूल में पढाते रहे। रिच डैड पुअर समरी में कहानी यहीं खत्म नही होती हैं आगे तो बहोत ही अनुभव मिलने वाला हैं।
रॉबर्ट टी कियोसाकी (Robert Kiyosaki) के बारे में –
रॉबर्ट टी कियोसाकी जापानी अमेरिकी हैं जो हवाई में पले – बढे हैं। उनके पिता एक टीचर थे। रॉबर्ट की पढ़ाई न्यूयार्क में हुआ था। उसके बाद उन्होने अपने ज़िंदगी में सिर्फ अनुभव पाने के लिए, बहोत सारी नौकरियाँ की और उसे छोड़ दिया, उनका मानना था, की हर काम का अनुभव करना बहोत ही जरूरी हैं खास कर उस इंसान को जो अपने ज़िंदगी में कुछ बढ़ा करना चाहते हैं और अपने बल बूते पर रह कर अपना खुद का करो बार शुरू करना चाहते हैं। और फिर सन 1997वें में उन्होने अपने पूरे जीवन के अनुभव को एक किताब यानि की रिच डैड पुअर डैड (rich dad poor dad) में उतार दिये।
रिच डैड पुअर डैड Rich Dad Poor Dad क्यों खरीदें –
रिच डैड पुअर डैड पुस्तक रॉबर्ट कियोसाकी के द्वारा लिखी एक
विश्व प्रसिद्ध पुस्तक हैं आज इस किताब को कौन नही जनता हैं, दुनियाँ भर में लोग पैसे के बारे में सोचते है और इस किताब में पैसों का ही
जिक्र किया गया हैं, जैसे की पैसे कमाने के तरीके, उसे बचाने के तरीके खर्च करने के तरीके ऐसे बहोत बाते हैं इस किताब में। अगर
आप भी नौकर से मालिक बनाना पसंद करते हैं, तो आपको इस किताब को
जरूर पढ़ना चाहिए। ये किताब अँग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है। रिच डैड पुअर डैड
आप को जरूर बढ्ना चाहिए, रॉबर्ट टी कियोसाकी ने अपने जीवन के
सभी अनुभाव को इस किताब की पिरो दिया है।
इस किताब को मैंने खुद पढ़ा है, और इससे मुझे बहोत कुछ सीखने को मिला है, मेरा बहोत ही बड़ियाँ अनुभव है, इस किताब के साथ।
अगर आप इस किताब को खरीदना चाहते हैं तो कमेंट में हमें बताए इसका लिंक आपको दे दिया जाएगा। जहां से आप आराम से इस किताब को अँग्रेजी या हिंदी में खरीद सकते हैं।
नोट - अगर आप में से कोई भी संदीप माहेश्वरी, डॉ विवेक बिंद्रा जी का बायोग्राफ़ि पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें......
धन्यबाद