प्रिय मित्रों अगर आप किसी भी तरह से कम्प्युटर से जुड़ाव रखते हैं तो typing एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कम्प्युटर चलाने वाले व्यक्ति को अगर computer Typing ना आए तो क्या ही मलतब होगा। इसी लिए जो कोई भी Computer की फील्ड से है उसे तो computer typing जरूर सीख लेना चाहिए।
नहीं तो अगर कोई आपसे कुछ बोल दिया Typing के लिए
तो आप बस मुंह देखते रह जाओगे। और अगर आपको typing आता रहेगा
तो आपक तुरंत काम करके उस व्यक्ति को दे देंगे। जिससे अगले के मन में भी आपका सम्मान
बढ़ जाएगा।
अगर आप नीचे दिये गए तरीकों को अपनाते
हैं तो मेरा 100% गारंटी है की आप बहोत जल्द ही English और Hindi Typing सीख जाएंगे। ध्यान से पूरे पोस्ट को पढ़ें।
आज के इस पोस्ट में हम आपको अपना खुद का ही अनुभव बता रहा हूँ की मैंने कैसे Computer Typing सीखा था। ओ भी बिना किसी कोचिंग सेटर गए बिलकुल फ्री में घर बैठे।
और अगर आपके पास कम्प्युटर नहीं है तो
फिर आपको कहीं Computer की दुकान पर जाना ही पड़ेगा। परंतु आज मेरे द्वारा बताए गए बातों
को फलो करके आप आसानी से Computer
Typing सीख सकते हैं।
एक बात याद रखिएगा अगर अभी आपको Computer Typing में कुछ भी नहीं आता, तो अभी
आप Hindi Typing को सिखनें में अपना समय मत बर्बाद करिएगा। अभी आपको सिर्फ
अपना हाथ बैठना है आपको सिर्फ English
Typing करना है।
Typing Kaise Sikhe –
सबसे पहले आपको Google Chrome पर जा कर Typing
Master का एक Computer Application Download करना होगा। जो की कुछ इस तरह से होगा। नीचे आपको Download करने का Link भी दिया हुआ है आप वहाँ से Download कर सकते
हैं।
अब आपको Typing Master Application
को Open कर लेना है। आपको सबसे पहला Lession
ही करना है। और उसे तब तक करना है जब तक आप बिना Keyboard देखे 8 अक्षरों को Type ना कर लें। इसमें आपको ढेरों
सारी टास्क मिलेंगी आपको सभी को पूरी ईमानदारी से करना है। और कोसिस करना है की कीबोर्ड
को ना देखना पड़े।
उसके बाद आपको उसी में और भी आगे बढ़ना होगा जहां पर आपको नीचे
और ऊपर की कई सारी बटन को दबानें वाला टास्क मिलेगा इसे भी आप पूरी ईमानदारी से करें।
Typing Master पर आपको रोज 30 मिनट या 1 घंटे
तक Typing करना होगा। और ये काम आपको लगातार 15 दिन तक वा तब
तक करना होगा जबतक की आपका हाथ कीबोर्ड को बिना देखे ना चलने लगे।
जब भी आप बिना कीबोर्ड को देखे typing करने लग जाए तो अब आपको अपना एक परीक्षा लेना है। अब आपको Computer में जा कर MS Word Open कर लेना है, अब आपको किसी Book से देख कर English Typing करना होगा।
ये काम आपको तब तक करना है जब तक की आपका Typing Speed बढ़ ना जाए। अब अगर आपका English Typing Fast और Perfect हो गया हो।
तो अब आपको हिन्दी Typing की तरफ बढ़ना है। Hindi Typing के लिए आपको कोई Application Download नहीं करना होगा। आपको MS Word पर ही Hindi Typing करना होगा।
Hindi Typing के अक्षर और मात्रा को जानने के लिए आप Google Chrome पर जा करके Hindi Typing Chart को Download कर लें। बिस्वास करिए English Typing पूरी तरह से आ जानें के बाद Hindi Typing बहोत ही आसान
हो जाता है।
निष्कर्ष –
मित्रों उम्मीद करता हूँ की आज के इस पोस्ट में मेरे द्वारा बताये गए निर्देश Typing Kaise Sikhe, से आपको जरूर फायदा मिला होगा। अगर आपको इससे कुछ सिखनें को मिला हो तो आप इसे अपनें दोस्तों के पास जरूर भेजें। और अगर आपका कोई सुझाव हो तो कृपया करके कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। Computer Typing Kaise Sikhe, English Typing Kaise Sikhe, Hindi Typing Kaise Sikhe, Typing Kaise Sikhe in Hindi