अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमानें के तरीके ढूंढ रहे हैं तो ये पोस्ट आपकी काफी हद तक मदत करेगा। आज के समय में हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है क्योंकि की हर किसी के पास बिज़नस के लिए पैसे नहीं होते हैं।
तो आपको बिलकुल भी घबराना नहीं हैं आज हम आपको Google Pay Se Paise Kaise Kamaye, से बिलकुल ही फ्री तरीका बताऊँगा पैसे कमाने के लिए। की आप घर बैठे कैसे Google Pay से पैसे कमा सकते हैं।
खास कर ये उनके लिए सही होगा जो
स्टूडेंट हैं या घर पर अभी खाली बैठे हुये हैं। एक बात मैं साफ कर देना चाहता हूँ
की Google Pay से आप केवल अपना पॉकेट मनी ही कमा सकते हैं,
लेकिन अगर आप मेहनत करोगे तो दिन का 1000
भी कमा सकते हो।
Google Pay Account Kaise Banaye -
सबसे पहले आपको Google Playstore पर चले जाना है और वहाँ से आपको Google Pay को Install कर लेना होगा। उसके बाद आपको अपनें मोबाइल नंबर डाल कर Loging कर लेना है।
और फिर आपको एक ऑप्शन दिखेगा Active Bank Account उस पर क्लिक करते ही आपको अपना बैंक अकाउंट को सिलैक्ट करना होगा।
फिर आपके अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा (लिंक मोबाइल नंबर में रेचार्ज होना चाहिए) फिर आपका आपके गूगल पे से आपका अकाउंट add हो जाएगा। उसके बाद आपसे आपके बैंक अकाउंट के ATM कार्ड का नंबर पूछेगा आपको उसे भर देना है
उसके बाद ATM कार्ड का Expiry Date डालने के बाद एक OTP आयेगा उसे भरना होगा, OTP भरने के बाद आपको अपना एक New UPI PIN बना लेना है। ये वही पिन होगा जिसका उपयोग आप किसी को पेमेंट करने के लिए करते हैं।
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye –
अब शुरू होता है की Google Pay Se Paise Kaise Kamaye, ऊपर बताए गए सभी कार्य करने के बाद अब आपको Google Pay में सबसे नीचे जाना है। वह पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा।
Invite का उसपर क्लिक करने के बाद आपको whatsapp और बहोत सारी सोसल मीडिया प्लेट फॉर्म मिलेगा। आपको whatsapp पर अपने दोस्तों के पास Invite लिंक भेज देना है और साथ ही एक Code दिखेगा,
आपको उसे भी भेजना है और अपने दोस्त को बोलना है की अकाउंट बनाते समय मेरा Invite कोड डाल देना। अब आपके दोस्त से एक पेमेंट कहीं भेजवा देना है।
जैसे ही आपका दोस्त
अपना पहला पेमेंट करेगा आपको 201 रुपये और आपके दोस्त को 21 रुपये मिलेंगे। इसके
अलावा आप या आपका दोस्त जब भी कोई पेमेंट करोगे तो आपको कभी - कभी Cash Back और बहोत सारी अलग - अलग offers मिलते रहेंगे।
इस तरह अगर आप दिन में अपनें 5
दोस्तों के साथ करते हैं तो आप एक दिन में ही 201x5 =
1005 रुपये कमा सकते हैं।
आप जब भी अपने दोस्त को Google Pay अकाउंट बनाने के लिए बोलें तो इस पोस्ट को उसके पास भेज दें जिससे वह भी आसानी
से अपना अकाउंट बना सके।
निष्कर्ष –
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आज का पोस्ट Google Pay Se Paise Kaise Kamaye, आपके समझ में पूरी तरह से आ गया होगा। अगर आपको इससे कुछ फायदा हुआ हो तो आप इसे अपनें चाहने वालों के पास भेज कर उन्हे भी कमाई का मौक्का दें। अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट में जरूर बताएं।