प्रिय दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे जानकारी लेकर आये हैं जिसके बारे में आपके बच्चों को सायद ही पता होगा। ये बहोत ही कॉमन जानकारी है जिसके बारे में हमारे दैनिक जीवन में बहोत उपयोग है।
परंतु इस हर कोई नहीं समझ पता है। तो चलिये जानते हैं की आखिर Paune Panch Kitna Hota Hai, इसके अलावा आज हम इसी से संबन्धित कई सारी
जानकारी के बारे में जानेंगे। तो चलिये पोस्ट को पूरा पढ़ें।
पौने 5 कितना होता है । Paune Panch Kitna Hota Hai
पौने 10 क्या है । Paune Das Kya Hai
जैसा की ऊपर हमने समय के
क्षेत्र में जाना है, की जब भी 10 बजने में 15 मिनट कम
होगा तो उसे पौने दस बोला जाता है। और वही जब दस बजकर 15 मिनट हो जाता है तो उसे
सवा दस बोला जाता है।
सवा 4 कितना होता है । Sava 4 Kitna Hota Hai
समय के अनुसार सवा चार का मतलब
होता है चार बज कर 15 मिनट, तो चलिये नीचे जानते हैं की आखिर सवा
और पौने को कैसे समझा जा सकते है अलग – अलग क्षेत्र में।
इसे भी पढ़ें -
सबसे पहले समझते हैं की आखिर सवा और पौने किसे कहते हैं
सवा –
सवा का मतलब किसी संख्या का एक चौथाई भाग और, जब किसी संख्या में उसके एक चौथाई भाग को और जोड़ दिया जाता है तो उसे सवा कहते हैं।
माना की कोई संख्या 10 है अब दस
का एक चौथाई भाग 2.5 है तो अब इसे 10 में जोड़ देंगे जो की होगा 12.5 तो इसे हम सवा
दस बोल सकते हैं।
पौनें –
पौने का मतलब होता है किसी संख्या में उसका एक चौथाई भाग कम, मतलब जब किसी संख्या में उसके एक चौथाई भाग को कम कर दिया जाता है तो उसे पौने कहते हैं।
माना
की कोई संख्या 10 है तो दस का चौथाई भाग 2.5 होगा और अब 2.5 को दस में से कम कर दो
अब आपके सामने 7.5 आ जाएगा। अब इसे हम पौने 10 कह सकते हैं।
Note –
सवा और पौने को समझने में एक
बात का ख्याल जरूर रखिएगा, की जब भी सवा और पौने की बात आये तो
सबसे पहले ये देखें की ये किस क्षेत्र का सवाल है। अगर ये समय के हिसाब से देखा
जाता है तो उसे दूसरी तरह से समझते हैं। इसे वजन करने में,
लंबाई निकालने में, पैसे में हर जगह अलग – अलग तरीकों से
समझा जाता है।
पैसे में सवा –
अगर कोई कहे की सवा सौ रुपये
दिगिए तो आपको 100 का एक चौथाई भाग और उसमें जोड़ कर बता देना है। जैसे 100 का एक
चौथाई भाग 25 होगा तो उस हिसाब से सवा सौ रुपये का मतलब 125 रुपये होगा।
पैसा पौने में –
अगर कोई व्यक्ति पौने 100 रुपये
कहे इसका मतलब 100 में उसका एक चौथाई कम मतलब की 15 रुपए कम करना है। जो की होगा
75 रुपए।
किलो में सवा –
माना की कोई आपसे बोले की सवा किलो मटर दे दो इसका मतलब ये हुआ की एक किलो का एक चौथाई भाग और इसमें जोड़ना है। तो एक किलो में 1000 ग्राम होता है और अब इसे चार भागो में बाँट लो तो ये होगा 250 ग्राम।
अब इसके 1000 ग्राम में जोड़ दो जोकि होगा 1250 ग्राम यानि की एक किलो 250
ग्राम को हम सवा एक किलो कहेंगे।
किलो में पौने –
अब हमें 1000 ग्राम में उसका एक
चौथाई भाग कम करना है। 1000 में से 250 ग्राम कम करने पर होगा 750 ग्राम जिसे हम
पौने एक किलो बोलेंगे।
निष्कर्ष –
आज के इस पोस्ट में बहोत ही अच्छी जानकारी दी गई है उम्मीद करता हूँ आप सभी को Paune Panch Kitna Hota Hai, अच्छी तरह से समझ म एन आ गया होगा। अगर आप सवा और पौने के बारे में और भी अच्छे से पढ़ना चाहते हैं तो आप HindiSpider पर बड़े ही आसानी से पढ़ सकते हैं।