अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार
की ओर से एक नोटिफ़िकेशन जारी हुआ है, जिसमें ये साफ तौर बार बताया जा रहा
है की अब उत्तर प्रदेश सरकार अपनें सभी ग्राम पंचायतों में एक और नौकरी देने जा रही
है। आगे हम जानेंगे की आखिर इस नौकरी के लिए क्या होगी पात्रता, और किसको
मिलेगी ये ड्रोन सखी की नौकरी। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
ग्राम पंचायत में नियुक्त होंगी ड्रोन सखी मानदेय 15000/- प्रतिमाह -
ड्रोन सखी - सबसे बड़ी बात समानें आ रही है की Drone Sakhi को हर महिनें 15000/- रूपाये का मानदेय भुगतान होगा। जो की ग्राम पंचायत में कार्यरत किसी भी कर्मचारी का नहीं है।
यहाँ तक ग्राम पंचायत में तीन – तीन पदों का कार्यभार सम्भालनें वाले पंचायतीराज संबिदा कर्मचारी पंचायत सहायक (पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट/ कमडाटाएंट्रीऑपरेटर) का भी नहीं है। जिनके ऊपर पूरे ग्राम पंचायत का कार्यभार दे दिया गया। पंचायत सहायक को मात्र 6000/- मानदेय पर रखा गया है।
जबकि उनसे काम 30000/- वालों से भी ज्यादा लिया जाता है। सहायकों के पास ग्राम पंचायत की 244 योजनाओं का कार्यभार एवं ग्राम पंचायत सचिवालय पूर्ण ज़िम्मेदारी है।
उसके अलावा अन्य और विभाग जैसे – स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, SBM, कृषि, राजस्व, मनरेगा, बिजली विभाग, जैसे अन्य कार्य भी करने पड़ते हैं।
परंतु ड्रोन सखी को सिर्फ अपनें ड्रोन की ही ज़िम्मेदारी होगी उसके उसके बदले ड्रोन सखी को 15000/- प्रतिमाह का मानदेय उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिलेगा।
किसे मिलेगी ये नौकरी, क्या होगा योग्यता -
अभी तक इस नौकरी को लेकर जो बातें सामनें आ रही हैं। उससे यही पता चलता है की अभी तक इसके चयन के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की बात नहीं कही गई है।
ये नौकरी ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत समूह की महिलाओं
को दिया जाएगा। समूह की किसी महिला को Drone Sakhi के रूम में चुना जाएगा। वही महिला
उस ड्रोन की ऑपरेटर होंगी, ड्रोन चलाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
ड्रोन का क्या काम होगा -
अभी अधिकतर लोगों के मन में ये बात
चल रही है की आखिर इस ड्रोन का क्या होगा। शासनादेश के अनुसार इस ड्रोन से ड्रम पंचायत
के खेतों में जीतने भी छिड़काव के कार्य होते हैं। वह सभी कार्य अब इस ड्रोन के माध्यम
से किया जाएगा। जिसका संचालन समूह से चयनित ड्रोन सखी द्वारा होगा।
नोट –
Drone Sakhi का चयन – सबसे पहले 10 से 15 गाँव को मिलकर एक कलस्टर बनाया जाएगा, फिर वहाँ पर किसी एक ड्रोन सखी को चुना जाएगा। इसके अलावा उन सभी ड्रोन सखी का ट्रेनिंग भी होगा जिससे ओ अपने ड्रोन का संचालन सही से कर पाएँ।
जल्द ही इस नौकरी का नोटिफ़िकेशन आएगा तो आप सभी लोग अपनी – अपनी तैयारी बना कर रखें। आशा करता हूँ आज का ये अपडेट आपको अच्छा लगा होगा।