प्रिय दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब सब Lic जीवन बीमा के एक पॉलिसी के बारे में बात करेंगे। जिसका नाम एलआईसी जीवन
लाभ प्लान है। वैसे तो एलआईसी के बहोत सारे बीमा प्लान हैं। इस पॉलिसी को प्लान
नंबर 836 के नाम से भी इस प्लान को जानते हैं। तो अगर आप भी lic jeevan labh plan hindi को जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा
जरूर पढ़ें।
Lic jeevan labh plan hindi । एलआईसी जीवन लाभ प्लान हिंदी
। एलआईसी जीवन बीमा प्लान । एलआईसी जीवन बीमा
![]() |
This Image all Credit gose to canva.com |
एलआईसी जीवन लाभ प्लान हिंदी 2022
एलआईसी जीवन लाभ प्लान हिंदी को प्लान नंबर 815 भी कहते
हैं। एलआईसी जीवन लाभ प्लान हिंदी, एक बहोत ही
अच्छा प्लान है। एलआईसी जीवन लाभ प्लान से आप अपनें बच्चों या परिवार को वित्तीय
सुरक्षा देना चाहते हैं। तो आप एलआईसी जीवन लाभ प्लान को जरूर लें। इस पॉलिसी का
सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको इसमें कुछ साल का प्रीमियम जमा नहीं करना होता है।
अगर आप 25 साल का प्लान लेते हैं तो उसमें आपको सिर्फ 16 साल तक प्रीमियम जमा करना
होगा।
उदाहरण –
माना की कोई व्यक्ति 25 साल का है और वह 25 साल का पॉलिसी
टर्म्स लेना चाहता है। और 10 लाख का बीमा है। तो अब उसको प्रीमियम 16 साल तक जमा
करना होगा। और 9 साल इंतजार करना होगा और जब उसके 25 वर्ष बीत जाता है यानि की
उसकी उम्र 50 साल की हो जाता है, तो उसका बीमा पूरा हो
जाता है।
पॉलिसी पूरा होनें के बाद उसे 27 लाख रुपए मिल जाते हैं जिसमें से 10 लाख तो उसका ही पैसा होता है, 12 लाख 50 हजार रुपये का बोनस होता है। और एक और फ़ाइनल एडिसनल बोनस मिलता है जो की 4.5 लाख रुपये का होता है।
आकाशमिक दुर्घटना या समान्य मृत्यु होनें पर
पॉलिसी शुरू होने से लेकर उसके खत्म होने के बीच में कभी भी
अगर व्यक्ति की समान्य मृत्यु होती है तो उसके नोमनी को या उसके परिवार को 10 लाख
रुपये मिल जाता है। जीतने लाख रुपये का आपका बीमा होगा उतना लाख रुपये मिल जाएगा।
अगर पॉलिसी लेने के बाद व्यक्ति की एक्सिडेंट में या किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है। तो उसके परिवार को 20 लाख रुपये मिल जाते हैं।
नोट -
- अगर आप इस पॉलिसी को लेते हैं और 3 साल तक लगातार इसके प्रीमियम को जमा करते हैं तो आप अपनी पॉलिसी पर लोन ले
सकते हैं।
- अगर आप अपने पॉलिसी नहीं चला पा रहे हैं और आप इसे 3 साल बाद बंद करना चाहते हैं तो आपको कुछ न कुछ पैसे मिल जाएंगे।
- अगर आप अपनी पॉलिसी 3 साल के पहले बंद करना चाहते हैं तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा।
- अगर आप इस पॉलिसी को लेते हैं और आप इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल
करते हैं तो वे लोग इनकॉम टैक्स 80c में ओ लोग
अपने प्रीमियम का 1.5 लाख रुपये एक साल तक Dedication ले
सकते हैं।
- जब आपका बीमा 25 साल बाद पूरा होगा और आपको लगभग 27 लाख रुपए मिलेंगे वह टैक्स फ्री होगा।
एलआईसी जीवन अमर प्लान लेनें के लिए उम्र
अगर आप इस प्लान को लेना चाहते हैं तो आपका उम्र कम से कम 8
वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा इस पॉलिसी को लेनें के लिए अधिकतम उम्र 59 वर्ष होना
चाहिए।
पॉलिसी टर्म्स –
- अगर आप भी एलआईसी जीवन आनंद प्लान हिंदी, को लेना चाहते है तो आप आपको इस पॉलिसी में तीन टर्म्स मिलता है – 16 साल, 21 साल, 25 साल ।
- पॉलिसी जमा करने के टेर्स्म –
- अगर आप 16 साल का पॉलिसी लेते हैं तो आपको 10 साल तक प्रीमियम जमा करना होगा। 6 साल कुछ भी नही जमा करना है।
- अगर आप 21 साल का पॉलिसी लेते हैं तो आपको 15 साल तक प्रीमियम जमा करना होगा । और 6 साल कुछ भी नहीं जमा करना है।
- अगर आप 25 साल का पॉलिसी लेते हैं तो आपको 16 साल तक प्रीमियम जमा करना होगा। और बाकी के 9 साल कुछ भी जमा नहीं करना है।
Learn More
Bitcoin क्या है पढ़ें पूरी जानकारी -
बीमा की राशि -
अगर आप एलआईसी जीवन लाभ प्लान को लेते है तो आप कम से कम 2 लाख रुपये का बीमा करा पाएंगे। और अधिकतम की कोई सीमा नही हैं ये आपके इनकॉम पर निर्भर करता है।