प्रिय दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब सब Lic जीवन बीमा के एक पॉलिसी के बारे में बात करेंगे। जिसका नाम एलआईसी जीवन
अमर प्लान है। वैसे तो एलआईसी के बहोत सारे बीमा प्लान हैं। परंतु ये प्लान सभी
जीवन बीमा पॉलिसियों में से सबसे अलग है। कुछ लोग एलआईसी जीवन अमर 855 के नाम से
इस प्लान को जानते हैं। तो अगर आप भी lic jeevan amar plan hindi में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
lic jeevan amar
plan hindi । एलआईसी
जीवन अमर प्लान हिंदी । एलआईसी जीवन बीमा प्लान । एलआईसी जीवन बीमा
एलआईसी जीवन अमर प्लान हिंदी में आपको एलआईसी जीवन अमर
प्लान लेनें के लिए कम से कम उम्र कितना चाहिए। इसके अलावा एलआईसी जीवन अमर प्लान
लेनें के लिए अधिकतम उम्र कितना होना चाहिए।
एलआईसी जीवन अमर प्लान हिंदी
एलआईसी जीवन अमर प्लान हिंदी को एलआईसी जीवन अमर 855 के नाम
से भी जाना जाता है। एलआईसी पॉलिसी में जितना भी प्लान है उनमें से एलआईसी जीवन
अमर प्लान हिंदी, सबसे अलग प्लान है।
एलआईसी जीवन अमर प्लान को बस एक ही कम के लिए है की अगर आप
अपनें बच्चों को या अपनें परिवार को वित्तीय सुरक्षा देना चाहते हैं तो आप एलआईसी
जीवन अमर प्लान को जरूर ले। इस प्लान को लेनें वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जानें पर
उसके नामनी को पैसा मिल जाता है।
माना की कोई व्यक्ति एलआईसी जीवन अमर प्लान को 20 साल के
लिए लेता है, और उसका प्रियम 50 लाख रुपये का है। तो इस
पॉलिसी के अंतर्गत अगर 20 साल के अंदर जिस व्यक्ति का एलआईसी हुआ है उसकी मृत्यु
हो जाता है। उसके नामनी को 50 लाख का प्रीमियम मिल जाएगा।
लेकिन अगर lic jeevan amar plan hindi को लिये हुये व्यक्ति की मृत्यु 20 साल तक नही होती है। तो ऐसी स्थिति में उसके नामनी को कोई पैसा नही मिलेगा।
एलआईसी जीवन अमर प्लान लेनें के लिए उम्र
अगर आप इस प्लान को लेना चाहते हैं तो आपका उम्र कम से कम
18 वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा इस पॉलिसी को लेनें के लिए अधिकतम उम्र 65 वर्ष
होना चाहिए।
पॉलिसी टर्म्स –
अगर आप भी एलआईसी जीवन अमर प्लान हिंदी, को लेना चाहते है तो आप इस प्लान को कम से 20 वर्ष के लिए और अधिकतम 40
वर्षों के लिए इस प्लान को ले सकते हैं। आप 20 से 40 साल के बीच में कोई भी समय
सीमा को अपनें हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं।
Note –
जैसे की हमनें ऊपर ही बता दिया है की आप 20 से 40 साल के बीच में कोई भी समय सीमा को अपनी पॉलिसी के लिए निर्धारित कर सकते हैं। परंतु आप एक बात का हमेसा ध्यान दें की इस पॉलिसी का मिचौरिटी उम्र अधिकतम 80 वर्ष होना चाहिए।
माना की कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 50 साल का है और वह व्यक्ति 40 साल का बीमा
करना चाहता है तो उसकी उम्र और पॉलिसी की समय कुछ मिला कर 90 वर्ष हो जा रहा है।
इस लिए ये पॉलिसी उसे नही दी जा सकती है। हाँ अगर 50 साल वाला व्यक्ति 30 साल का
पॉलिसी लेना चाहता है तो उसे मिल जाएगा।
Read More
Bitcoin क्या है पढ़ें पूरी जानकारी -
बीमा की राशि -
अगर आप एलआईसी जीवन अमर प्लान को लेते है तो आप कम से कम 25 लाख रुपये का बीमा करा पाएंगे। और अधिकतम की कोई सीमा नही हैं। ये आपके इनकॉम के ऊपर निर्धारित होता है|
अगर आप एलआईसी जीवन अमर प्लान हिंदी को लेना चाहते हैं तो आपको अपना इनकॉम प्रूफ देना पड़ेगा। इस पॉलिसी के प्रीमियम में महिलाओं के लिए अलग से छूट की सुविधा है। और इनकॉमटैक्स में कुछ छूट मिल जाता है।