प्रिय दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब Lic जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में बात करेंगे। जिसका नाम एलआईसी जीवन शांति प्लान है। इस पॉलिसी को प्लान नंबर 850 के नाम से भी इस प्लान को जानते हैं। तो अगर आप भी lic jeevan shanti plan hindi को जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Lic jeevan shanti plan hindi । एलआईसी जीवन शांति प्लान
हिंदी । एलआईसी जीवन बीमा प्लान । एलआईसी जीवन बीमा । lic best
insurence plan
एलआईसी जीवन शांति प्लान हिंदी
एलआईसी जीवन शांति प्लान हिंदी को प्लान नंबर 850 भी कहते
हैं। एलआईसी जीवन शांति प्लान हिंदी, एक बहोत ही
अच्छा प्लान है। एलआईसी जीवन शांति प्लान से आप अपनें बच्चों या परिवार को वित्तीय
सुरक्षा दे सकते हैं। चलिये इसके बारे में पढ़ेते हैं।
नोट -
अगर आप अपनी पॉलिसी को बंद करना चाहते हैं, और लोन लेना चाहते हैं तो ये सुविधा आपको Immediate
Annuity के ऑप्शन F और J में उपलब्ध है। इसके अलावा यह सुविधा Deferred Annuity के दोनों ही ऑप्शन पर ये सुविधा उपलब्ध है।
अगर आप अपने पॉलिसी को बंद करना चाहते हैं तो आप तीन महीने
बाद इसे बंद करा सकते हैं लेकिन यह सुविधा केवल Immediate Annuity के ऑप्शन F और J में ही उपलब्ध
है। और Deferred Annuity के ऑप्शन 1 और 2 में ही यह सुविधा
उपलब्ध है।
एलआईसी जीवन रक्षक प्लान लेनें के लिए उम्र
अगर आप एलआईसी जीवन शांति प्लान को लेना चाहते हैं तो आपकी
उम्र कम से कम 30 वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा इस पॉलिसी की अधिकतम उम्र को तीन
कटेगेरी में रखा गया है, जिसमें से अगर आप Immediate Annuity वाले ऑप्शन को चुनते हैं तो उसमें आपकी
उम्र 85 वर्ष होना चाहिए। वहीं इसी प्लान में ऑप्शन F को अगर
चुनते हैं तो आपकी उम्र 100 होना चाहिए। अगर आप Deferred Annuity ऑप्शन को चुनते हैं तो आपकी उम्र 79 वर्ष होना चाहिए।
Immediate Annuity –
जब आप इस प्लान को लेते हैं तो उसके तुरंत बाद से ही आपको पेन्सन या Immediate मिलना शुरू हो जाता है।
Deferred Annuity -
जब आप इस प्लान को लेते हैं तो आप चाहते हैं की आपकी जो पेन्सन है ओ आपको तुरंत ना मिलकर कुछ साल बाद मिले। इसके लिए आपको एक समय सीमा चुनना होता है। इसमें आप कम से कम 1 साल और अधिकतम 20 साल तक आप अपनी पेन्सन रोक सकते है।
पॉलिसी टर्म्स –
ये पॉलिसी कम से कम आप 10 साल के लिए ले सकते हैं इसके
अलावा अधिकतम 20 साल के लिए बीमा लिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें -
Bitcoin क्या है पढ़ें पूरी जानकारी -
बीमा की राशि -
अगर आप एलआईसी जीवन अमर प्लान को लेते है तो आप कम से कम 1.5 लाख रुपये का बीमा करा पाएंगे। और अधिकतम के लिए कोई रोक नही है आप अपने हिसाब से ले सकते हैं।