प्रिय मित्रों आज आप सभी को इस
पोस्ट में जानने को मिलेगा की तोला किसे कहते हैं, इसके अलावा एक
तोले में कितने ग्राम का होता है, एक किलो में कितना तोला होता है,
इसके अलावा आपको इस पोस्ट में तोला कैसे निकाला जाता है ये भी जानने को मिलेगा
पूरा पढ़ें।
जिस तरह किसी वस्तु का वजन मापने के लिए किसी ना किसी उपकरण का उपयोग होता है जैसे – अनाज को मापने के लिए किलो का उपयोग किया जाता है,
तथा किसी तरल पदार्थ को मापने के लिए लीटर का उपयोग किया जाता है, दूरी को मापने के लिए मीटर या फुट, का उपयोग किया जाता है
इसी तरह हमारे भारत में सदियों से कई ऐसे प्राचीन उपकरणों का उपयोग किया
जाता है जिससे हमारे दैनिक जीवन को चलाने में बहोत ही आसानी होती है।
हम आप को एक और बात बता दें की जब
बात सोने की नाप – तौल की आ जाए तो ऐसे बहोत से माप – तौल के उपकरण है जिनसे बहोत
पहले के लोग अपने गहनों को नापा – तौला करते थे जैसे रत्ती,
माशा, तोला, भरी, आना ये सभी बहोत ही प्रसिद्ध मापक इकाइयां हैं।
तोला किसे कहते हैं
हम बात कर रहें है की तोला किसे कहते हैं, तोला भारतीय उपमहाद्वीप का एक पारंपरिक नाप – तौल करने का एक माध्यम है इसका उपयोग ज्यादा तर सोने के वजन को मापने के लिए किया जाता है,
जैसे की हमनें आप को पहले ही बताया है तोले का उपयोग सदियों से चला आ रहा है परंतु
जमानें के हिसाब से सब कुछ बदलता है जैसे – जैसे समय बीतता है कुछ नया आ ही जाता
है जैसे इस समय लगभग हर जगह अब सोने को ग्राम में ही नापा – तौला जाता है।
एक तोला कितने ग्राम का होता है
एक तोला में 11.6638 ग्राम होता है,
बहोत सारे सोनार एक तोला का मतलब 10 ग्राम बता कर सोना देते हैं जो की बिलकुल गलत
है।
एक किलो में कितना तोला होता है
एक किलो में लगभग 85.76 तोला होता
है।
नोट -
एक किलो में कितना तोला होता है, इसे आप भी बड़े ही आसानी से निकाल सकते हैं जैसे की हमने आपको ऊपर बताया है की एक तोले में 11.66 ग्राम होता है,
तो इस हिसाब से सबसे पहले हमे निकलेंगे की एक किलो में कितना ग्राम होता है तो हम आप को बता दें की एक किलो में 1000 ग्राम होता है, और अभी आपने ऊपर पढ़ा है की एक तोले में 11.66 ग्राम होता है तो अब हमें एक किलो में कितना तोला है
जानने के लिए 1000 में 11.66 से भाग देना होगा भाग देने के बाद हमें
एक नई संख्या प्राप्त 85.76 प्राप्त होती है जिसे हम बोलेंगे की एक किलो में 85.76
तोला होता है।
10 तोला कितने ग्राम के होते हैं
जैसा की आपने ऊपर पढ़ा है की एक
तोला में 11.6638 ग्राम होता है तो उस हिसाब से 10 तोला में 116.638 ग्राम होगा, अगर
इसे भी आप अपने से निकाला चाहते हैं तो आप 10 से 11.6638 में गुना कर दीजिये आपको
आपका जबाब मिल जाएगा।
1 तोला सोना कितने ग्राम का होता है
एक तोला सोना में 11.6638 ग्राम सोना होगा।
इसे भी पढ़ें
सवा क्या होता है हिंदी में पढ़ें
बीघा क्या होता है जानें हिंदी में
निष्कर्ष -
जैसा की हम सभी ने इस पोस्ट में
जाना है की तोला किसे कहते हैं, इसके अलावा आपने जाना है की एक तोला में कितने ग्राम
का होता है, और एक किलो में कितना तोला होता है, इसके अतिरिक्त
आपने ये भी सीखा की तोला कैसे निकलते है कुछ गणतीय विधियों से, तो
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर
करें, तोला के बारे में आपके पास कोई जानकारी हो तो आप हमें जरूर
बताइये। धन्यबाद