दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब कम्प्युटर के एक बहोत ही जरूरी
पार्ट के बारे में जानेंगे जिसका नाम है SMPS यह कम्प्युटर
के कुछ पार्ट में बिजली को पहुचाने का कार्य करता है और आज हम सब इस पोस्ट में SMPS
full form in computer hindi, के बारे में और SMPS क्या
है, SMPS के प्रकार, कम्प्युटर में SMPS का कार्य क्या है, SMPS का आविष्कार कब और किसने किया, इन सभी जानकारी को जानेंगे हिन्दी में।
SMPS Full Form In Computer
एसएमपीएस एक एलेक्ट्रोनिक डिवाइस है यह कम्प्युटर का एक
बहोत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है और अगर हम बात करें SMPS full
form in computer hindi की तो एसएमपीएस का पूरा नाम Switch Mode Power Supply होता है।
SMPS क्या है
आज कल के समय में हर किसी के पास लैपटाप, कम्प्युटर, मोबाइल है पर क्या आप में से कोई जनता है की SMPS क्या होता है, हम अपने घरों के कूलर, फ्रिज, फ़ैन आदि को सीधे 220 बोल्ट या 240 बोल्ट से जोड़ देते हैं
फिर भी वह आराम से चलता है परंतु अगर हम इसी तरह से अपने मोबाइल, लैपटाप और कम्प्युटर के पार्ट्स को 220 बोल्ट या 240 बोल्ट का बिजली देंगे तो सब कुछ जल जाएगा, कम्प्युटर को कितनी बिजली कब चाहिए और कितनी चाहिए इन सभी के लिए एक डिवाइस बनाया गया है
जिसे हम SMPS कहते हैं एसएमपीएस बिजली के वोल्टेज को कंट्रोल करता है और कम्प्युटर के अलग – अलग हिस्सों में भेंजता है या चार कोन का डब्बे के आकार का होता है।
कम्प्युटर में SMPS का क्या कार्य है
जब भी हम अपने कम्प्युटर में बिजली तार के माध्यम से भेजते हैं तो वह कुछ प्रक्रियाओं से होकर गुजरती है सबसे पहले बिजली एसएमपीएस में लगे कुछ छोटे – छोटे उपकरणो से होकर गुजरता है
और सबसे पहले AC फ़िल्टर से होते हुये जाती है और इस प्रक्रिया के AC filer के बाद Nutral और phase के बीचों – बीच में NTC, Fuse, line, Filter, PF Capacitor का उपयोग होता है और इस प्रक्रिया के बाद जो आउटपुट आता है
उसे Rectifier और फ़िल्टर को दिया जाता है जो इसे AC से DC में बदलता है, एसएमपीएस के कार्यों को कुछ इस प्रकार से समझा जा सकता है की जब LPS में प्रयुक्त ट्रांजिस्टर का उपयोग वोल्टेज को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है
जबकि smps में ट्रांजिस्टर के वोल्टज को नियंत्रण करने के लिए नियंत्रण स्विच लगा होता है एसएमपीएस के वोल्टज हमेसा बदलता रहता है क्योंकि एसएमपीएस सर्किट स्विच के माध्यम से संचालित होता है
SMPS के प्रकार
SMPS के प्रकार, एसएमपीएस के निम्नलिखित प्रकार होते हैं
- DC से DC Converter
- Forward Converter
- Flyback Converter
- Self-Oscillating (Flyback Converter)
SMPS का आविष्कार कब और किसने किया
एसएमपीएस का आविष्कार वर्ष 1972 में हेवलेट पैकर्ड (Hewlett Packard) नें किया था इन्होने पॉकेट कैल्कुलेटर में स्वीचिंग बिजली की आपूर्ति का उपयोग किया
इसी के चलते वर्ष 1976 में दायर स्विच मोड बिजली की आपूर्ति का उपयोग (smps) करने वाला पहला पेटेंट बना। हेवलेट पैकर्ड ने अपने आविष्कार आशा सर्किट से पूरे दुनिया हो ही बादल दिया
उन्होने एक बहोत बड़ी समस्या को हल किया था उन्होने एक ऐसी डिवाइस का
आविष्कार किया था जिसका कम था की अगर बिजली ज्यादा आ रही है तो उसे कम करना और
आल्टरनेटिव करंट को डायरेक्ट करंट में बदलना, यही कारण है की
आज लगभग सभी ईलेक्ट्रिक डिवाइस में यह सर्किट लगा होता है
इसे भी पढ़ें
MMS का फुल फॉर्म हिंदी में पढे
WWE की जानकारी और फुल फॉर्म पढ़ें
KYC का फुल फॉर्म और पूरी जानकारी हिंदी में पढ़ें
AC की पूरी जानकारी और फुल फॉर्म
निष्कर्ष
प्रिय मित्रों आज के इस पोस्ट में हम सब नें कम्प्युटर के पार्ट एसएमपीएस के बारे में बढ़ा है जिसमें हमनें SMPS full form in computer hindi, SMPS क्या है, SMPS के प्रकार, कम्प्युटर में एसएमपीएस का क्या कार्य है, इसके अलावा इस पोस्ट में SMPS का आविष्कार कब और किसने किया, के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया है उम्मीद करता हूँ की ये पोस्ट आप सभी को पसंद आया होगा, पढ़ें और भी मजेदार पोस्ट आई लव यू ऑल।