आज के इस पोस्ट में मैं बात करने वाला हूं, Royal Enfield Classic 350, बाइक के बारे में यह गाड़ी राजा वाली गाड़ी है इस पर चलने पर आपको काफी ज्यादा आराम मिलता है और कितना ही दूरी क्यों ना चले इस पर बैठने पर आपको कभी तकलीफ महसूस नहीं होता है,
क्योंकि अगर पैसा लग रहा है तो उस हिसाब से आपको फैसेलिटी भी मिलती है, इसके इंजन पवार की बात करें तो ये 350 सीसी इंजन के साथ आता है। जैसे इसका नाम रॉयल एनफील्ड है वैसे ही जब आप उसको लेकर रोड पर चलोगे तो रॉयल वाली फीलिंग आती है।
मैं खुद इस बाइक को चलाया हुआ है काफी आरामदायक होता है, ये जमीन पर चिपक के चलता है, अक्सर ऐसा होता है जब हम कोई हल्की गाड़ी चलाते हैं तो हाईवे पर चलने पर कोई ट्रक आ या जाता है तो हल्की गाड़ी वाइब्रेट होने लगती है, लेकिन इस बाइक के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है।
फिलहाल अभी हम बात करेंगे
Royal Enfield Classic 350 Price in Lucknow, में कितना है, तो नीचे आपको पूरा डिटेल मिलेगा पोस्ट पढ़ें जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
Royal Enfield Classic 350 Price in Lucknow –
सबसे पहले मैं आपको बात दूँ की जब भी आप किसी बाइक का प्राइस, अगल – अलग शहरों के नाम से सर्च करते हो तो एक बात जान लो की आपको बहोत ज्यादा प्राइस में अंतर देखनें को नहीं मिलेगा। हो सकता है किन्हीं दो शहरों में आपको 1000 वा 2000 का अंतर मिल जाए।
फिलहर मैं आपको
Royal
Enfield Classic 350 Price in Lucknow, के बारे
में बात देता हूँ। इसके आपको की सारे मॉडेल मिल जाएगा जिसका फीचर्स, और कलर के मुताबिक
प्राइस भी अलग – अलग ही होगा।
Royal Enfield Classic 350 Price Lucknow
Variant Price Price
Classic 350 Redditch - Single Channel ABS ₹ 2,25,984 On-Road.
Classic 350 Halcyon - Single Channel ABS ₹ 2,29,152 On-Road.
Classic 350 Halcyon - Dual Channel ABS ₹ 2,36,039 On-Road.
Classic 350 Classic Signals - Dual Channel ABS ₹ 2,49,189 On-Road.
Classic 350 Classic Dark - Dual Channel ABS ₹ 2,57,120 On-Road.
Classic 350 Classic Chrome - Dual Channel ABS ₹ 2,61,322 On-Road.
Royal Enfield Classic 350 Specifications and Features -
Emission Type BS6-2.0
Engine 349.34 cc
Mileage 41.55 kmpl
Fuel Type Petrol
ABS Dual Channel
Tyre Type Tubeless
Brakes Front
Disc
Brakes Rear Disc
Fuel Capacity 13
Liters
Total Weight 375
kg
Mileage 41.55
kmpl
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आज का ये पोस्ट जिसमें हमनें Royal Enfield Classic 350 Price in Lucknow, और इसके अलावा Royal Enfield Mileage, और Royal Enfield Specifications and Features, के बारे में भी बात किए है। अगर पोस्ट पसंद आए तो कमेन्ट में अपना अनुभव शेअर करें।