उत्तर प्रदेश में नागरिको के लिए आय जाति निवास व पेंशन आवेदन, शादी अनुदान आवेदन, राशन कार्ड आवेदन, दिव्याग आवेदन, लाइसेंस आवेदन अन्य सेवाओ के आवेदन के लिए सरकार द्वारा नागरिक पोर्टल की व्यवस्था किया गया है जो नागरिको को घर बैठे सभी प्रकार के प्रमाण पत्र का आवेदन कर पायेगे।
तो इस पोस्ट में हम सभी यही जानेगे कि UP E Sathi Registration Hindi या सिटिजन पोर्टल और Citizen login / Registration up की प्रक्रिया जानेंगे। UP e sathi क्या है, Citizen Registration UP (UP e sathi) सिटिजन रजिस्ट्रेशन कैसे करे, Citizen Registration UP (e sathi) सिटिजन रजिस्ट्रेशन में क्या लगेगा।
सिटिजन पोर्टल UP या UP E sathi Login से कौन कौन से प्रमाण पत्र के लिए आवेदन होगा। UP E Sathi Registration, में कितना फीस लगता है। इस पोस्ट में UP e sathi Login से सम्बंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करेंगे। और इसका लाभ लेकर आप अपने काम को आसान बनाये।
UP E Sathi क्या है –
E Sathi एक आनलाईन पोर्टल है जो E District UP का एक अंग है, जो उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले नागरिको के लिए सरकार द्वारा सिटिजन पोर्टल उपलब्ध कराता है। जिसमे कोई भी नागरिक बिना जन सेवा केंद्र पर जाए घर बैठे सभी प्रमाण पत्र व अन्य सभी प्रकार के आवेदन कर पायेगा।
UP E Sathi के द्वारा उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले कि समस्त प्रकार की सेवाओ के लिए
आवेदन किया जा सकता है। सेवा आवेदन के बाद उसकी फीस का भुगतान को आनलाईन माध्यम से
किया जा सकता है।
UP E Sathi Registration HIndi -
UP E SathiCitizen Registration । सिटिजन रजिस्ट्रेशन के लिए दिये गए लिंक में माध्यम से आप सीधे पोर्टल पर पहुच
सकते है। https://esathi.up.gov.in/citizenservices/login/CitizenRegistrationNew.aspx
लिंक से पेज खुलने के बाद आप आनलाईन पंजीकरण हेतु सबसे पहले लॉगिन आई. डी. को
बनायेगे। लॉगिन आई. डी. 6 से लेकर 8 अक्षर व अंक मिलकर होना चाहिए - जैसे- HINDI042, AKTT0056 या अन्य कोई इसी तरह से आईडी
बनाकर इसकी उपलब्धता जांचेगे कि यह आईडी उपलब्ध है या नहीं। उपलब्ध होने के बाद आप
आगे बढ़ सकेगे।
- आईडी चुनने के बाद आप अपना नाम व जन्मतिथि को भरेंगे।
- आवेदक का लिंग चुनने के बाद अपना पूरा पता को दर्ज करेगे, जो आपका पता है एवं निचे पिन कोड को दर्ज करेगे।
- आपको जिस जिला का प्रमाण पत्र बनान है तो उस जिला का नाम चुनेगे। इसके बाद उसी जिले का प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर पायेगे।
- मोबाईल नंबर व इमेल आईडी को दर्ज करेगे। इसके बाद सुरक्षा कोड भरने के बाद इसे सुरक्षित करेगे।
- अब आपका आईडी का एक पासवर्ड आपके मोबाईल नम्बर पर चला जायेगा।
- इसके बाद लागइन करने के लिए आप दिये गए लिंक में माध्यम से लॉग इन पर जायेगे।
- https://esathi.up.gov.in/citizenservices/login/login.aspx
- इस लिंक के माध्यम से लॉगइन पेज पर जायेगे और अपना यूजर नेम व OTP डालकर लॉग इन करेगे, और एक नया पासवर्ड बनायेगे। फिर दुबारा लॉगइन करेगे और सभी प्रकार के आवेदन करेगे।
E Sathi Citizen Registration । सिटिजन रजिस्ट्रेशन में क्या लगेगा -
UP E Sathi Citizen Registration, सिटिजन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक के पास एक मोबाईल नम्बर व ईमेल आईडी एवं उसका
नाम पता, जन्म तिथि होनी चाहिए। जिसके माध्यम से किसी भी जिले का आवेदन कर पायेगे।
UP E Sathi Login से कौन - कौन से प्रमाण पत्र के लिए आवेदन होगा -
आवेदन पत्र :- प्रमाण पत्र सेवा
- जाति प्रमाण पत्र (हिंदी)
- जाति प्रमाण पत्र (अँग्रेजी)
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- दिव्यांग प्रमाण पत्र हैसियत प्रमाण पत्र (नवीन आवेदन करे)
- हैसियत प्रमाण पत्र (आवेदन संशोधित करे)
आवेदन पत्र :- राजस्व/पंचायती राज
विभाग/समाज कल्याण सेवा
- खतौनी की नकल
- खतौनी की नकल पुनः प्रिंट करें
- कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
- असहाय व्यतियों के इलाज तथा उनकी पुत्री की शादी के लिये वित्तीय सहायता दम्पति पुरस्कार योजना
आवेदन पत्र :- गृह विभाग सेवा
- आतिशबाज़ी - विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
- आतिशबाज़ी - भंडारण लाइसेंस (LE-2)
- आतिशबाज़ी - परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
- आतिशबाज़ी - भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)
- विस्फोटक - विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
- विस्फोटक - भंडारण लाइसेंस(LE-3)
- विस्फोटक - परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
- विस्फोटक - भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस(LE-5)
आवेदन पत्र :- लाउड स्पीकर/लोक
सम्बोधन प्रणाली/कृषि विभाग सेवा
- लाउड स्पीकर / लोक सम्बोधन प्रणाली के प्रयोग की अनुमति हेतु आवेदन-पत्र
- मा० मुख़्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना
- मा० मुख़्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
आवेदन पत्र :- दिव्यांग कल्याण विभाग
सेवा
- दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण / अनुदान
- दिव्यांग व्यक्तियों से विवाह करने पर अनुदान
- दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान
आवेदन पत्र :- महिला कल्याण/बाल विकास
विभाग सेवा
- दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं को वित्तीय सहायता
- दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता
- विधवा महिला की बेटी की शादी हेतु अनुदान
UP E Sathi में कितना फीस लगता है -
UP E Sathi में मात्र 15 रूपये की फीस से सभी प्रकार के आवेदन कर पायेगे। और सभी प्रकार
की सेवाओ का लाभ ले पायेगे।
इसे भी पढ़ें -
इस पोस्ट में हम सभी ने जाना कि UP E Sathi Registration Hindi, या सिटिजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कैसे करे। और सभी प्रकार के आवेदन के बारे में जाना कि इसमें कितने प्रकार की सेवाओ के लिए आवेदन कर सकते है।
मात्र एक छोटी सी फ़ीस लगाकर। घर बैठे सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों का आवेदन कर पायेगे। उम्मीद करता हूँ आप को दी गयी गई जानकारी आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है।
और इसी तरह की सभी प्रकार के जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। और अपने काम को आसान बनाये। और Hindispider को जरुर फालो करें।