हमारे भारत देश कृषि प्रधान देश है यहाँ पर लगभग 80 फीसदी की
आबादी गाँव में निवास करती है, इसका मुख्य अंग ग्राम सभा
होता है तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की आखिर Gram Sabha Kya Hai, तो आपको इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। इसके
अलावा आपको इस पोस्ट में ग्राम सभा से संबन्धित और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की
गई है जिसे आप बड़े ही आसानी से पढ़ कर समझ सकते हैं।
ग्राम सभा क्या है - Gram Sabha Kya Hai -
ग्राम सभा ग्रामीण स्तर पर पंचायती राज का सबसे छोटी व महत्वपूर्ण इकाई है। ग्राम सभा एक ऐसा निकाय है जो ग्रामीण क्षेत्रो के 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाओ को मिलकर बनता है।
18 वर्ष के ऊपर के सभी मतदाता ग्राम सभा के सदस्य होते है जो चुनाव के माध्यम से ग्राम पंचायत बनाते है। चुनाव में प्रधान व सदस्य का सीधे चुनाव किया जाता है।
यह एक स्थायी व निरंतर चलने वाली निकाय या इकाई है जो कभी ख़त्म नहीं होती। यह गाँव के विकास के समस्त कार्यो का संचालन व देखरेख करती है।
ग्राम सभा का गठन कब हुआ था –
देश में सबसे पहले ग्राम सभा की शुरुआत राजस्थान के नागौर जिला में 2 अक्टूबर 1959 को प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने शुरू किया गया।
महात्मा गाँधी पंचायती
राज व्यवस्था के प्रबल समर्थक रहे है। लेकिन इसे राज्य सरकारे
अभी अमल में नहीं लिया। इसी को ध्यान में रखकर 73 वे संविधान संसोधन करके
इसे एक संवैधानिक दर्जा दिया गया।
ग्राम सभा की
बैठके – Gram Sabha Ki Baithak
- ग्राम सभा की बैठके एक वर्ष में कम से कम 2 किया जाता है, एक बैठक खरीब फसल (धान, मक्का , ज्वार, बाजार) की कटाई के बाद किया जाता है। और दूसरी बैठक रबी कि फसल (गेहूं, सरसों, जौ, चना) की फसल कटाई के बाद किया जाता है।
- ग्राम सभा की बैठक होने के लिए कम से कम कुल सदस्यों का 1/5 सदस्यों का होना अनिवार्य है।
- ग्राम सभा की बैठक में अध्यक्ष गावं के प्रधान होते है।
- प्रधान के अनुपस्थिति में प्रधान द्वारा मनोनीत सदस्य अध्यक्षता करेगा।
ग्राम सभा के
कार्य – Gram Sabha Ke Karya -
ग्राम सभा के मुख्य कार्य ग्राम पंचायत द्वारा किये गए कामो का निगरानी करना व उनको गाँव के विकास के कार्यो में सहयोग करना । एक स्वच्छ व सुन्दर ग्राम बनाना प्रमुख उद्देश्य है -
- ग्राम सभा के सदस्यों के द्वारा ग्राम पंचायत के प्रधान व सदस्य, जिला पंचायत, BDC आदि के प्रतिनिधिओ का चुनाव करता है।
- यह गाँव के सभी पात्र लाभार्थियो का चुनाव् करना और उनको सरकार की योजना का लाभ प्रदान करना।
- ग्राम सभा गाँव के शिक्षा, चिकित्सा व परिवार कन्याण कार्यो को बढ़ावा देती है।
- गाँव के विकास के लिए पुरे वर्ष का वार्षिक कार्य योजना ग्राम सभा की बैठक में तैयार किया जाता है।
ग्राम प्रधान की ग्राम सभा में भूमिका व दायित्व –
- प्रधान ग्राम सभा व ग्राम पंचायत की सभी बैठकों को बुलाता है और उस बैठक की अध्यक्षता करते है, और उसकी देख रेख करते है।
- ग्राम पंचायत के सार्वजानिक संपत्ति कि सुरक्षा करना व उसकी देखभाल करना।
- ग्राम पंचायत के समितियों की बैठक बुलाना व उनकी विकास कार्यो \ योजनाओ की देखभाल करना।
- ग्राम पंचायत के द्वारा सभी प्रकार के कर, शुल्क व फीस लगाने का व्यवस्था करना।
इसे पढ़ें -
ग्राम पंचायत की समितियां Gram Panchayat Samiti –
ग्राम पंचायत में कितनी समिति होती है – ग्राम में कुल मुख्य रूप से 4 समिति होती है इसके अंतर्गत बहोत सारे कार्य आते हैं जिससे ग्राम पंचायत का विकास किया जा सके -
- स्थायी समिति
- सयुंक्त समिति
- भूमि प्रबंधक समिति
- अन्य विभागों द्वारा गठित समित
निष्कर्ष –
आज के इस पोस्ट में हमनें सीखा है की Gram Sabha Kya Hai, जिसमें आपको छोटी से छोटी जानकारी दी गई है, इसके अलावा हमनें आप सभी को इस पोस्ट में बताया गया - ग्राम सभा का गठन कब हुआ था, ग्राम सभा की बैठके – Gram Sabha Ki Baithak, ग्राम सभा के कार्य – Gram Sabha Ke Karya, ग्राम प्रधान की ग्राम सभा में भूमिका व दायित्व, ग्राम पंचायत की समितियां Gram Panchayat Samiti उम्मीद करते हैं आप सभी को ये पोस्ट पसंद आया होगा, इसे अपनें दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।