उत्तर प्रदेश राशन कार्ड – Ration Card Kya Hai
भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक
राज्य में राशन कार्ड की सुविधा दी गई है। सरकार राशन कार्ड प्रदेश के उन गरीब
व्यक्तियों के लिए लागू किया है जिससे प्रदेश के हर वह व्यक्ति जिसे अपना जीवन
यापन करने में बहोत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते सरकार नें अलग
– अलग व्यक्तियों की स्थिति के हिसाब से राशन कार्ड की सुविधा दिया है।
Ration Card Ke Fayade
जैसे की अभी हमनें ऊपर के लेखन में बताया है की राशन कार्ड प्रदेश के उन गरीब जनता हो दिया जाता है जो बहोत ही गरीब उत्तर प्रदेश राशन कार्ड क्या है, What है, राशन कार्ड सिर्फ राशन लेनें के ही कम में नहीं आता है।
बल्कि कई ऐसे सरकारी कम है जहां पर आपसे आपका राशन कार्ड मांगा जाता है, जिससे ये पता लगाया जा सके की क्या आप सच में गरीब हैं की नहीं।
इस लिए राशन कार्ड
को सिर्फ राशन लेनें वाला कागज ना समझें ये एक पहचान के रूप में भी कम करता है।
New Ration Card Online Apply (राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या है)
अगर कोई व्यक्ति अपना राशन कार्ड उत्तर प्रदेश राशन कार्ड क्या है, What ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसे सबसे पहले अपने दस्तावेज को एकत्रित करना होगा।
याद रहे की व्यक्ति उत्तर प्रदेश का निवासी हो, अगर ऐसा ही है तो वह व्यक्ति अपनें राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए अपनें नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जा कर नये राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
इसके
अलावा अगर आपके राशन कार्ड में कोई संशोधन करना है तो वह भी वहीं से करा सकते हैं।
Ration Card Ke Liye Document (नये राशन कार्ड के लिए अभिलेख)
अगर आप अपना नया राशन कार्ड बनवाना
चाहते हैं तो सबसे पहले आपको राशन कार्ड हेतू आवेदन प्रपत्र (फॉर्म) भरना होगा।
उसके बाद नीचे दिये गए निर्देशानुसार अपना Document एकत्रित
कर लें। ration card ke liye docement,
पासपोर्ट साइज का फोटो
बैंक पासबूक का फोटो कॉपी
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र (यदि लाभार्थी
के आधार में वर्तमान पता ना दर्ज हो)
आय प्रमाण पत्र
समस्त सदस्यों के आधार कार्ड
बिजली बिल / घरेलू गैस के स्थिति का कागज (Optional)
Ration Card Form (नये राशन कार्ड आवेदन का प्रपत्र)
अगर आप अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको अपना राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करनें के पहले आपको Ration Card Form की जरूरत पड़ेगी।
ये फॉर्म बिलकुल ही फ्री में मिलता है, अगर आप इस बात को नहीं जानेंगे तो दुकानदार आपसे फॉर्म के भी पैसे ले लेगा।
अब आपके मन
में चल रहा होगा तो कैसे मिलेगा नये राशन कार्ड आवेदन का फॉर्म। इसके लिए आपको
नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करना होगा और फॉर्म जो प्रिंट करवा लेना है।
Ration Card Form । Ration
Card Form pdf के लिए यहाँ क्लिक करें.....
Official Website – Click here
इसे भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना
राशन कार्ड आवेदन स्वीकृत / राशन कार्ड जारी होनें की सूचना आवेदक को कैसे पता चलेगा
आप में से बहोत सारे लोग कभी ना कभी नये राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाया होगा। कभी – कभी आप आवेदन करवाने के कई दिन बाद तक सिर्फ इस बात से परेशान होते रहते हैं
की पता नहीं राशन कार्ड बना की नहीं ऐसे में आप ज्यादा परेसन ना हो। जब भी आपका राशन कार्ड स्वीकृत / जारी हो जाएगा तो आपके फोन में SMS के माध्यम से आपको सूचित कर दिया जाएगा।
आगर राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के 30 दिन तक
आपके पास कोई SMS नहीं आता है तो आप जहां से ऑनलाइन आवेदन करवाए थे उनसे
संपर्क कर लें।
New Ration Card Apply Fees (नये राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन का कितना सरकारी फीस लगता है)
अगर आप नये राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपको वहाँ पर कुछ पैसे देने पड़ते हैं परंतु कभी कभार दुकानदार आपसे अधिक पैसे ले लेता है|
क्योंकि आपको उसकी जानकारी नहीं होती है। तो आज हम आपको
बता दें की अगर आप कभी भी राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसका सरकारी फीस
मात्र 20-/ होता है।
नोट –
जब भी आप अपना राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करवा लेते है तो आपके मन में एक ही बात चलती है की आखिर कब तक मेरा राशन कार्ड बन जाएगा।
तो मैं आपको बता दूँ की जिस दिन आप आवेदन करते हैं उसके बाद
30 दिन (कार्य दिवस) के भीतर आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही किया जाना प्रावधानित है।
ग्रामीण क्षेत्र में राशन कार्ड के लिए परिवार की पात्रता
भिक्षा मांग कर जीवन यापन करनें
वाले परिवार
घरेलू कम – काज करनें वाले
जूते चप्पल की मरम्मत करनें वाले
फेरि लगानें वाले (खोमचा वाले,
रिक्शा वाले, आदि)
कुष्ठ रोग से प्रभावित / एड्स से
पीड़ित
अनाथ / माता – पिता बिहीन बच्चे
दिहाड़ी मजदूर
कचरा डोनें वाले
भूमहिन परिवार (जिनके पास खेत ना
हो)
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन
करनें वाले व्यक्ति (आय प्रमाण पत्र के आधार पर)
ऐसे परिवार जिन्होंनें अपने मुखिया
को खो दिया है और निराश्रित महिला, विकलांक, मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति
(परिवार में कोई बालिक पुरुष ना होनें पर)
आवासहिन परिवार जिनके पास 30 वर्ग
मी0 क्षेत्रफल के भूमि में (जो खुद का हो) कच्चा मकान हो और उसमें ही निवास करते
हों।
किन्नर होनें पर
ग्रामीण क्षेत्र में राशन कार्ड के लिए परिवार की अपात्रता
समस्त आयकर डाता (ऐसे व्यक्ति को Tax भरते
हैं)
ऐसा परिवार जिनके पास चल पहिया
वाहन अथवा ट्रैक्टर, हार्वेस्टर (वातानुकूल यंत्र) एयर कोंडीशनर, या
5 केबी या अधिक का जनरेटर होने पर।
ऐसे परिवार जिनके किसी भी सदस्य
में अगर पाँच एकड़ सिचित भूमि हो, किन्तु बुंदेलखंड और सोनभद्र जनपद में कैमुरी
पर्वतमाला पर के दक्षिण क्षेत्र में यह सीमा 7.5 एकड़ होगी।
ऐसे परिवार जिनकी आय 2 लाख प्रति
वर्ष हो या अधिक हो।
ऐसे परिवार जिनके पास लाइसेन्स वाला शस्त्र हो।
उपरोक्त परिवारों को राशन कार्ड की
सुबिधा नहीं दी जा सकती है।
नगरीय क्षेत्र में राशन कार्ड के लिए परिवार की पात्रता
- कुष्ठ रोग से प्रभावित / एड्स से पीड़ित
- अनाथ / माता – पिता बिहीन बच्चे
- कचरा डोनें वाले
- घरेलू कम – काज करनें वाले
- जूते चप्पल की मरम्मत करनें वाले
- फेरि लगानें वाले (खोमचा वाले, रिक्शा वाले, कुली पल्लेदार आदि)
- गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करनें वाले व्यक्ति (आय प्रमाण पत्र के आधार पर)
- ऐसे परिवार जिन्होंनें अपने मुखिया को खो दिया है और निराश्रित महिला, विकलांक, मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति (परिवार में कोई बालिक पुरुष ना होनें पर)
- आवासहीन परिवार
- किन्नर
ग्रामीण क्षेत्र में राशन कार्ड के लिए परिवार की अपात्रता
- समस्त आयकर डाता (ऐसे व्यक्ति को Tax भरते हों)
- ऐसा परिवार जिनके पास चल पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर, हार्वेस्टर (वातानुकूल यंत्र) एयर कोंडीशनर, या 5 केबी या अधिक का जनरेटर होनें पर।
- ऐसा परिवार जिनके अगर किसी भी सदस्य के पास 100 वर्ग मी0 से अधिक आवासीय प्लाट या स्वनिर्मित मकान अथवा 100 वर्ग मीटर से अधिक कार्पेट एरिया का आवासीय फ्लैट हो।
- ऐसा परिवार जिनके पास अपना खुद का 80 वर्ग मी0 का कार्पेट एरिया का व्यावसायिक स्थान हो।
- ऐसे परिवार जिनके आय 3 लाख प्रति वर्ष से अधिक हो।
- ऐसे परिवार जिनके पास लाइसेन्स वाला शस्त्र हो।
निष्कर्ष –
आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आशा करता हूँ – आपके द्वारा पढ़ी गई Ration Card Kya Hai, Ration Card Ke Fayade, Ration Card Online Apply, Ration Card Ke Liye Document, Ration Card Form । Ration Card Form pdf, Ration Card Apply Fees से संबन्धित ये जानकारी आपको बहोत जरूर पसंद आया होगा।