आज के इस पोस्ट में हम सब Widow Pension Kyc, जिसे Vidhwa Pension Kyc भी कहते हैं के बारे में पढ़ेंगे। और जानेंगे की आप भी कैसे घर बैठे अपना Widow Pension Kyc, का कार्य बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।
Vidhwa Pension Kyc को करना हर कोई नहीं जनता है, अगर आप इसे अच्छे से सीख लेते हैं तो आप घर बैठे अपनें गाव के Widow Pension Kyc करके उनसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
हर एक व्यक्ति का Widow Pension Kyc, करने के लिए आप उस व्यक्ति से 50 रुपये तक ले सकते हैं। अगर आप Pension
Kyc का कार्य पूर्ण रूप से सीखना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा
जरूर पढ़ें।
Widow Pension । Vidhwa Pension क्या है
इस योजना के तहत 18 या से उससे अधिक उम्र के विधवा की आर्थिक
मदत करने ले लिए उत्तर प्रदेश सरकार Widow
Pension Kyc (विधवा पेंशन) के नाम से एक योजना चलती है। जिससे
प्रदेश के उन सभी विधवा महिलाओं जो की 18 साल या उसे अधिक उम्र की हैं उनका जीवन
यापन आसानी से हो सके।
Widow Pension Kaise Apply Kare, (अगर कोई व्यक्ति विधवा पेंशन के लिए अप्लाई करना चाहता है तो)
अगर कोई व्यक्ति विधवा पेंशन के लिए पात्र हो गया है और वह
चाहता है की हमें भी पेंशन मिले तो वह व्यक्ति या तो किसी दुकान से Widow Pension Apply करवा सकता है। या फिर वह व्यक्ति अपना पूरा डाकुमेंट ले जा कर ब्लॉक पर
समाज कल्याण विभाग के अधिकारी (ADO) के पास जमा कर दें। आप
का कम कुछ ही महिनें में हो जाएगा।
Widow Pension के लिए पात्रता / Documents
अगर कोई व्यक्ति विधवा पेंशन का लाभ चाहते है तो इसके लिए
पात्रता यह होना चाहिए की वह व्यक्ति भारत के किसी राज्य का स्थायी निवासी हो और
उसका उम्र 18 साल या उससे अधिक हो।
Documents
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- फोटो
- बैंक पास बुक की प्रति
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
इसे भी पढ़ें -
वैसे तो ये documents ही लगते हैं विधवा पेंशन अप्लाई के लिए, अगर आपको
कोई भी दिक्कत महसूस हो तो आप अपनें ब्लॉक पर जा कर पता कर ले की समाज कल्याण की (ADO) कौन हैं। उन्हीं का है ये सारा कम आप उनसे मिल कर अपनी समस्या का समाधान
कर सकते हैं।
Widow Pension Kyc | Vidhwa Pension Kyc
जब भी केवाईसी करानें की बारी आती है तो अधिकांश लोगों के मन में एक सवाल उठता है की अखिर इतना kyc क्यों करवाती है सरकार, तो मैं आपको एक बड़ा ही आसान उत्तर देना चाहे हूँ की।
आप सभी जानते हैं की विधवा पेंशन पानें वाले व्यक्ति की उम्र या तो 18 है या उससे अधिक अब हर महिनें सरकार उन्हें 500 रुपये देती है, मन लीजिये अगर कोई व्यक्ति मर जाता है तो हर महिनें उसके खाते में 500 रुपये आएंगे जो की किसी कम का नहीं रह जाएगा।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते
हुये सरकार कभी – कभी KYC करानें पर
बहोत ज़ोर देती है। और अभी तो सरकार आधार से पेंशन का Verification करवा रही है जिससे की अगर कोई व्यक्ति जो अपात्र है ओ भी विधवा पेंशन का
लाभ उठा रहा है तो उसका पेंशन काटा जा सके।
Widow Pension Kyc, (विधवा पेंशन का KYC करना सीखें)
अगर आपको अपनें विधवा पेंशन का केवाईसी करवाना है तो आप –
आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता की छायाप्रति, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
को ब्लॉक पर जा कर समाज कल्याण के (ADO) को दे दें आपका kyc
हो जाएगा।
अगर आप घर बैठे अपना widow
pension kyc खुद ही करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले समाज कल्याण
के official वेबसाइट पर जाना होगा। समाज कल्याण आधिकारिक
वेबसाइट यहाँ क्लिक करें....
नोट -
जैसे ही आप समाज कल्याण के official साइट पर जाएंगे आपको सबसे ऊपर विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन जैसे कई ऑप्शन दिखेगा आपको विधवा / निराश्रित पेंशन पर क्लिक कर देना है।
विधवा पेंशन पर क्लिक करने के बाद आपको साइट के बीच में (पुरानें आवेदक पोर्टल पर अपना Mobile No. Registered करते हुए स्वयं अपनें आधार को ऑनलाइन सत्यापित करें) लिखा हुआ होगा। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके पेंशन से नहीं registered है तो सबसे पहले आपको यही करना होगा।
क्लिक करनें के बाद आपको कुछ डिटेल्स भरना होगा सबसे पहले आपको पेंशन का प्रकार चुनना होगा जो की विधवा पेंशन है, उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर देना होगा (जिसमें पेंशन का पैसा आता हो), फिर Registration नंबर लिखा, और मोबाइल नंबर भरना होगा।
उसके बाद (Send OTP) पर क्लिक करना होगा। और आपके मोबाइल में एक otp आयेगा जिसे वहाँ पर लिखा कर (Submit) कर देना होगा। और आपका मोबाइल नंबर आपके विधवा पेंशन से Registered हो जाएगा।
जब आप अपना New Mobile Number अपनें विधवा पेंशन से Registered कर चुके हो, या अगर आपका पहले से ही मोबाइल नंबर Registered हो तो अब आपको विधवा पेंशन वाले Page पर एक ऑप्शन दिखेगा|
जो आवेदक लॉगिन के नाम से रहेगा आपको उस पर क्लिक करना है और पेंशन का प्रकार विधवा चुनना है और रजिस्ट्रेशन नंबर, फिर मोबाइल नंबर पर कर send otp पर क्लिक कर देना है और जब otp मोबाइल पर आ जाए तो उसे भर कर लॉगिन कर लेना है।
जैसे ही आप अपनें विधवा पेंशन के आवेदक लॉगिन में चले जाएंगे तो वहाँ आपको लाभार्थी का नाम और उसका Gendar दिखाएगा, इसके अलावा वहाँ आपको Aadhar Autherntication का एक ऑप्शन देखगा। उसके पहले अब आपको कुछ कम करना है।
अगर लाभार्थी का जो नाम शो कर रहा है वह नाम उसके आधार कार्ड से 100% मैच कर रहा है तो आपको Aadhar Autherntication वाले ऑप्शन पर जा कर आधार नंबर डाल कर उसे Submit कर देना है फिर आपके सामनें Aadhar Autherntication Successful लिखा कर आ जाएगा तब आप समझ जाना की आपका काम पूरा हो जाएगा।
Aadhar Autherntication करने का केवल तीन ही मौका होता है अगर आप तीन बार से ज्यादा बार submit करते हैं तो वह Block हो जाएगा। फिर आप उसे घर से नहीं कर पाओगे उसके लिए फिर आपको ब्लॉक पर ही जाना पड़ेगा।
अगर लाभार्थी का नाम उसके आधार कार्ड से मैच नहीं कर रहा है तो आपको उसके नाम को बदल देना है और जैसे उसके आधार कार्ड में लिखा गया है वैसे ही लिख कर submit कर देना है। और वह जिला स्तर पर चला जाएगा और वहाँ से अपप्रूवल होगा। कुछ दिन तक इंतजार करना पड़ेगा।
जैसे ही लाभार्थी के नाम को जिला के अधिकारियों द्वारा अप्रूवल मिल जाए उसको तुरन्तु आप Aadhar Autherntication के लिए सबमिट कर दें और आपका Widow Pension Kyc, (Vidhwa Pension Kyc) पूरा हो जाएगा।
Importent Links
अगर आप अपनें विधवा पेंशन का रजिस्ट्रेशन
नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक
खाता, को खुल गए हो तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके आप
अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
यदि आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन संख्या भूल गये हो तो यहाँ क्लिक् करे।
यदि आवेदक अपना मोबाइल नम्बर भूल गये हो तो यहाँ क्लिक् करे।
यदि आवेदक अपना बैंक खाता संख्या भूल गये हो तो यहाँ क्लिक् करे।
पेंशनर का लिस्ट यहाँ से देखें -
निष्कर्ष -
आशा करता हूँ आज के इस पोस्ट में Widow Pension Kyc, Vidhwa Pension Kyc, की ये पूरी जानकारी आपको जरूर पसंद आया होगा। इस पोस्ट में आज हमनें Widow Pension Kyc, के अलावा Widow Pension Kyc / Vidhwa Pension kyc क्या है, Widow Pension Kyc Kaise Apply Kare, Widow Pension Kyc के लिए पात्रता, Widow Pension Kyc Documents, जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में पढ़ा है। उम्मीद करता हूँ आज का ये पोस्ट आपको जरूर मदत किया है।