भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत के अधिकतर परिवार कृषि पर निर्भर है, जो उनके जीविका का माध्यम है। लेकिन बुढापे में उनके पास कोई आय का श्रोत नही होता है। उनकी छोटी - छोटी जरूरते पूरा नहीं हो पाती है।
इन्ही सब को ध्यान में रखते हुये भारत सरकार ने किसानों के लिए एक प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना कि शुरुआत किया और सभी गरिब व पात्र किसानो को इस योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इस पोस्ट में हम सब जानेगे कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है, PM Kisan Mandhan Yojana Hindi, प्रधानमंत्री किमान मानधन की पात्रता क्या है। प्रधानमंत्री किसान मानधन में पेंशन कितना मिलता है।
इसके लिए कितना पैसा लगता है। इसमे सरकार कितने रूपये का योगदान करती है। प्रधानमंत्री पेंशन कब मिलना शुरू होता है। और बहुत सी जानकारी प्राप्त करेंगे, इस योजना का लाभ भी प्राप्त करेंगे।
pm kisan mandhan yojana hindi, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के लिए क्या योजना है, मानधन योजना में आवेदन कैसे करें, pm kisan mandhan yojana, pm kisan mandhan yojana registration, pm kisan mandhan yojana status, pm kisan mandhan yojana yojana
list, pm mandhan yojana, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना pdf, प्रधान मंत्री
किसान पेंशन योजना, किसान पेंशन लिस्ट,
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है – PM Kisan Mandhan Yojana Hindi
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरूआत मई 2019 में किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे व लघु किसानो को उनके बुढ़ापे में एक पेंशन मिल सके। उनका भी भविष्य अच्छा हो जो किसान पूरे देश के लिए अनाज उगाता है।
उसका भी परिवार सुखी हो। इन्ही सब ध्यान में
रखकर सरकार PM किसान के लाभार्थी के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना लेकर आयी है। किसान
की 60 वर्ष की आयु पूरा होने के बाद 3000 रूपये मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा।
यह पूर्णता भारत सरकार द्वारा संचालित योजना है। इसमे LIC की साझेदारी से चलाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन की पात्रता क्या है -
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से जुड़ने के लिए किसान की आयु 18 वर्ष से लेकर
40 वर्ष के बीच होना चाहिए। किसान को PM किसान योजना से अनिवार्य रूप से
जुड़ा हो। वह एक लघु व सीमान्त किसान होना चाहिए। इन सब पात्रता को धारण करने वाला
किसान इस योजना से जुड़ सकता है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन में कितना पेंशन मिलता है –
प्रधानमंत्री किसान मानधन में किसान को 3000 रूपये मासिक उसके खाते में भेजा
जायेगा, जो पूरी तरह एक सुरक्षित प्रक्रिया है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में कितने रूपये लगता है –
प्रधानमंत्री किसान मानधन में किसान को उम्र के हिसाब से एक किस्त बनायी जाती
है। यह किस्त 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक होती है। यदि किसान की उम्र 18 वर्ष
है तो 55 रूपये व किसान की उम्र 40 वर्ष है तो 200 रुपये की किस्त बनती है। यह
किस्त किसान के बैंक खाते से स्वतः ही कट जायेगा।
प्रधानमंत्री किसान मानधन में सरकार द्वारा योगदान -
प्रधानमंत्री किसान मानधन में जितनी किस्त बनती है उतना पैसा सरकार भी जमा
करती है। यदि आप 55 रूपये जमा करते हैं। तो सरकार भी आपके पेंशन खाते में 55 रूपये
जमा करती है। इसमें सरकार द्वारा 50% का योगदान दिया जाता है। यह योजना किसान के
लिए कल्याण कारी हैं।
इसे भी पढ़ें -
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन कब मिलना शुरू होता है -
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना मे किसान की उम्र 60 वर्ष आयु पूरा करने के
बाद उसके खाते मे प्रत्येक माह में 3000 रूपये प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन - में नामिनी दर्ज करनाव इसे बीच बन्द करना
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन में
आप अपना नामिनी या वरासत दर्ज कर सकते है। आप के न रहने पर इनको 1500 रूपये मासिक
प्रदान किया जायेगा। एवं यदि आप इसे आगे नही चलाना चाहते हैं तो आप इसे बन्द करके
आप अपना पूरा पैसा बैंक से वापस ले सकते है। पूरे व्याज सहित।
प्रधानमंत्री मानधन के लिए आवेदन और कहाँ करें -
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र या CSC पर जाकर कर सकते है, और स्वतः आनलाइन कर सकते है, इसके लिए आपको Mandhan.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
इस पोस्ट में हम सभी ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, PM Kisan Mandhan Yojana Hindi, को पढा व जाना कि इस योजना से कैसे जुड़ सकते हैं। यह योजना छोटे किसान के लिए एक वरदान है जो उनके भविष्य को उत्तम बनायेगा।
उसे अपनी छोटी - छोटी जरूरतो की पूर्ति के लिए किसी दूसरे पर आश्रित नही होना पड़ेगा। प्रधानमंत्री किसान मानधन के लाभ व जुड़ने की प्रक्रिया व पेंशन राशि को जाना।
उम्मीद करता हूँ आप इस प्लेट फार्म से आप को अच्छी व विश्वनीय जानकारी प्राप्त हो रही है। और यह जानकारी आप अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा करेंगे।