What is Sentence, आज के इस पोस्ट में हम सब Sentence
क्या होता है, के बारे में बात करेंगे, जैसे की हम सब
जानते हैं की English Grammar में Sentence की क्या महत्व है, वैसे भी हम सब
जो भी जो भी बच्चे sentence क्या होता है, के बारे में
पढ़ना चाहते हैं इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। आज के इस पोस्ट में हम What is Sentence, Sentence क्या होता है, और Kind of Sentence, Sentence के प्रकार, के बारे में पढ़ेंगे। इसके अलावा इस पोस्ट में आप सभी
को Sentence Example भी मिलेगा।
Sentence kya hota hai in English, What is sentence, sentence meaning in english, kind of subject, kind of predicate, kind of sentence, sentence कितने प्रकार का होता है। sentence kitna hota है. definition of sentence.
What is Sentence । Sentence क्या है
शब्दों का ऐसा समूह जिसका कोई
पूर्ण भाव व्यक्त होता हो उसे Sentence (वाक्य) कहते हैं। जैसे – राम बाजार जा रहा है।
A group of words which makes a complete sense is called a sentence॰ Ex - Birds fly in the sky॰
Kind of Sentence (Sentence कितने प्रकार का होता है)
अगर हम बात करें की sentence कितने प्रकार का होता है, kind
of sentence तो हम आपको बता दें की sentence पाँच प्रकार का होता है।
- Assertive Sentence (कथानात्मक वाक्य)
- Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
- Imprerative Sentence (आज्ञा प्रार्थनावाची वाक्य)
- Exclamatory Sentence (विस्मयादिबोधक वाक्य)
- Optative Sentence (इच्छाबोधक वाक्य)
Sentence Example –
पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
Birds fly in the sky
ये लड़कियां एक गीत गा रही हैं।
These girls are singing a song
चोर कहाँ भाग गया है।
Where has the thief run away
मैं प्रतिदिन स्कूल जाता हूँ।
I go to school daily
वे साइकिल चला रहे हैं
They are riding the bicycle
वह कठिन परिश्रम कर रही है।
She is working hard
जैसे की हमें ऊपर ही बता दिया है
की जिससे पूर्ण भाव प्रकट हो, वही वाक्य होता है, प्रत्येक वाक्य
के दो भाग होता है।
- Subject (उद्देश्य)
- Predicate (विधेय)
Subject (उद्देश्य) –
यह वाक्य का वह भाग होता है, जो
की पूरे वर्ड का मेन पार्ट होता है, जैसे जब कोई वाक्य लिखते है तो उसमें किसी वस्तु या
व्यक्ति का नाम भी लिखते है और उस पूरे वाक्य में उसी के बारे में लिखा जाता है।
जैसे – मनोज अपने मामा के घर जाता
है।
जैसे - की ऊपर ही हमें बताया है, यहाँ मनोज (Subject) है।
Note -
Predicate (विधेय) –
विधेय पूरे वाक्य का वह भाग होता
है जिसमें subject के बारे में कुछ बताया जाता है।
जैसे – मनोज अपने मामा के घर जाता
है।
इस पूरे वाक्य में (मामा के घर जाता है) Predicate (विधेय) है।
Note – इसको और आसान भाषा में समझने के लिए बस आप इतना ध्यान रखें की पूरे वाक्य में subject को छोड़ कर शेष बचा हुआ भाग Predicate (विधेय) है।
तो चलिये हम Subject (उद्देश) और Predicate (विधेय) को और अच्छे से समझनें के लिए कुछ उदाहरण देख
लेते है।
Ex –
The sun rises in the east॰
Subject – Sun
Predicate – Rises in the east
My elder brother lives in delhi
Subject – My elder brother
Predicate – Lives in delhi
Dancing is her hobby
Subject – Dancing
Predecate – is her hobby
It is very cold today
Subject – It
Predicate – is very cold today
अभी तक हम सब नें What is Sentence, Sentence क्या होता है, के
बारे में सीखा है उसके बाद हम लोगों नें Subject के
दो भाग Subject और Predicate
के बारे में पढ़ा है। और अब हम kind of subject, और kind
of predicate को पढ़ेंगे।
Kind of Subject – Subject के दो भाग होते हैं।
Qualifier (Enlargement)
Main Word या Head
Word
Qulifier (Enlargement) जो की Subject का Part है इसका भी तीन पार्ट होता है।
- Determiner
- Adjective
- Adjective Phrase
Kind of Predicate – Predicate के तीन भाग होता है।
- Verb
- Object
- Complement
Kind of Object , ऊपर दिये गए Object के भी दो भाग होते हैं।
Indirect Object
Direct Object
इसे भी पढ़ें
सरकारी योजनाओं के बारे में पढ़ें
प्रिय मित्रा ऊपर हम सब नें What is sentence, sentence क्या होता है, इसके अलावा what is subject, subject क्या होता है, kind of subject, और what is predicate, predicate क्या होता है, kind of predicate, बारे में पढ़ा है आशा करता हूँ की आप लोगों को ये पोस्ट समझ में जरूर आया होगा