आज के इस पेज में आप सभी को MMS Ka Full Form, (एमएमएस क्या होता है) के बारे में बताया जा रहा है। नीचे आप सभी को एमएमएस का फुल फॉर्म और एमएमए क्या होता है कि पूरी जानकारी मिलेगा।
Taken form pixabay.com |
एमएमएस का फुल फॉर्म - MMS Ka Full Form
एमएमएस का फुल फॉर्म MMS (Multimedia Messaging Service) होता है। यह संदेश भेजने का एक मानक तरीका है। इसका उपयोग इंटरनेट मोबाइल फोन के जरिये किसी व्यक्ति को इमेज या मल्टिमीडिया को भेजने के लिए किया जाता है।
और MMS Meaning (मल्टिमीडिया संदेश सेवा) होता है। इससे आप को पता चल चुका होगा, कि MMS का फुल फॉर्म क्या होता है।
एमएमएस क्या होता है –
MMS एक Multimedia Messaging Service होता है। और इसके जरिये दो इंटरनेट उपयोगकर्ता आपस में एक दूसरे को एमएमएस के जरिये फोटो, text या कोई मल्टिमीडिया भेज सकते हैं।
और इसका उपयोग
अमेरिका में 2004 – 2005 में शुरू किया गया था। एमएमएस को SMS मैसेज तकनीक को विकसित करके बनाया गया है।
जिससे सुविधा और भी विकसित हो सके। इंटरनेट से जुड़े लोग एमएमएस का उपयोग करके ढेर सारी images और बहोत सारा text मैसेज और मल्टिमीडिया भी भेज सकते है। जिससे लोगो को एक दूसरे से संपर्क या कोई इमेज भेजने में आसानी होती है।
एमएमएस का इतिहास –
एमएमएस का उपयोग पहली बार 2002 अमेरिका में किया गया था। इस बदलते हुये युग में एण्ड्रोइड मोबाइल और ios मोबाइल एवं कम्प्युटर का उपयोग तो हर कोई करता है, और मैसेज भेजता है।
और जब बात मैसेज भेजने कि आती है। तो हमेंसा एमएमएस और एसएमएस का उपयोग ही किया जाता है। वहीं iphone ने अपने उपयोगकर्ताओं के सुविधा के लिए iMessage को लांच किया।
यह अमेरिका में सबसे ज्यादा उपयोग में आया है। और इसीलिए 2010 – 2013 तक जब 57 बिलियन उपयोगकर्ता थे तब यह संख्या 96 बिलयन तक हो गया।
जबकि पहले यही जनसंख्या केवाल 6 बिलयन था। इसका उपयोग सबसे ज्यादा 18 – 24 वर्ष के युवा पीढ़ी ने किया। इसलिए क्योंकि यह बिलकुल फ्री था।
इसे भी पढ़ें -
डीएनए का पूरी जानकारी और फुल फॉर्म
निष्कर्ष –
उम्मीद है कि आप सभी को यह पेज पसंद आया होगा। इस पेज में आज
हम सब नें जाना है, MMS Ka Full Form और एमएमएस क्या होता
है। इसके अलावा एमएमएस इतिहास के बारे में बताया गया है।
और भी जानें –