आज के इस पोस्ट में हम सब जानेंगे mother's day kyu manaya jata hai, इसके अलावा इस पोस्ट में mother's day kab hai, mother’s day kaise manaya jata hai, mother’s day का महत्व, mother’s day, भी पढ़ने को मिलेगा ये पूरी जानकारी हिन्दी में है आप इसी आसानी से पढ़ा
सकते हैं।
![]() |
This Image Taken from pixabay.com |
Mother’s Day क्यों मनाया जाता है -
मदर्स डे की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में, 20 वीं शताब्दी से एना जार्विस नामक व्यक्ति से हुआ था, माना जाता है की एना अपनी माँ से बहोत लगाव रखती थी, जाहीर सी बात है की हर बच्चा अपनी माँ से एक अच्छे और श्वेत प्रेम संबंध में जुड़ा होता है।
हर कोई अपनी माँ से ढेरों सारा प्यारा करता है, एना अपनी माँ के ही साथ रहती थी, और एना ने शादी भी नही की, पर एक दिन जब एना की माँ गुजर गई, तब से एना जार्विस ने अपनी माँ से प्यार जताने के लिए मदर्स की शुरुआत की, और उसी दिन से हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।
पहली बार मदर्स डे अमेरिका में वर्ष 1907 को मनाई गई थी, और वर्ष 1908 तक अमेरिकी सरकार नें मदर्स डे को आधिकारिक छुट्टी का दर्जा प्राप्त किया और इसे हर साल राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जानें लगा।
Mother’s Day कब है -
मदर्स डे आज एक राष्ट्रीय दिवस बन गया है, मदर्स डे हर साल मई माह के दूसरे रविवार को लगभग अभिकांश देशों के द्वारा
मनाया जाता है, मजेदार बात तो यह है की मदर्स डे मनाए जानें
का कोई एक समय नही है बहोत सारे देशों में मदर्स डे अलग – अलग दिन को मनाया जाता
है। पर हमारे भारत देश में मदर्स डे हर साल मई माह के दूसरे रविवार को ही मनाया
जाता है।
Mother’s Day कैसे मनाया जाता है –
मदर्स डे को कैसे मनाया जाता है, ये बात बहोत सारे लोगों के मन में उठता है, तो आप को बता दें की मदर्स डे को मनाने के लिए बहोत सारे लोग पहले से ही ऑनलाइन कुछ ना कुछ ऑर्डर कर देते हैं, जैसे ग्रीटिंग कार्ड, केक, फूल, साड़ी, आदि।
पर बहोत सारे लोग उसी
दिन कुछ खरीद कर अपनी – अपनी माँ को देते हैं, परंतु ये तो अपनी इच्छा है की कुछ उपहार दे दिया जाए परंतु मदर्स डे मनाए
जानें के पीछे बस एक ही मकसद है की, दुनियाँ में सभी माताओं
को सम्मान दें उनका आदर करें। भले ही आप अपनी माँ को कोई उपहार दें या ना दें
परंतु अपनी माँ का सम्मान जरूर करें उससे बड़ा उपहार धरती पर कुछ भी नही है। मेरे
हिसाब से मदर्स डे मनाने का ये सबसे अच्छा विचार होगा।
Mother’s Day का महत्व –
माँ के जितना त्यागी कोई हो ही नही सकता है, बच्चे के गर्भ धरण से लेकर अपनी पूर्ण जीवन अपने बच्चों की ही खुशी में
ही गुजर देती हैं, बस इसी आस में की उसका बच्चा किसी तरह सही
सलामत और खुश रहे, खुद गीले बिस्तर पर सो कर और हमें अपने
सीने पर सुलाती है, पूरी रात जागती है हमारे लिए, जिससे हम आराम से सोये, हमारे बड़े होने पर माँ अपने
सपनों को भूल कर बस हमारे सपने को पूरा करने में अपना पूरा जीवन लगा देतीं हैं, लव यू माँ।
इस भी पढ़ें
प्रॉमिस डे क्यों मनाया जाता है
आज के इस पोस्ट में हम सब नें जाना है - mother's day kyu manaya jata hai, के बारे में इसके अलावा इस
पोस्ट में mother's day kab hai, mother’s
day kaise manaya jata hai, mother’s day का महत्व, mother’s day, पढ़ने को मिला है, आशा करता हूँ, ये पोस्ट आप सभी को पसंद आया होगा।