आज के इस पोस्ट में हम सब पढ़ेंगे Computer ka full form, के बारे में इसके अलावा इस पोस्ट में आप सभी को Computer kya hai, computer ka hindi, computer ke prakar, Computer ka avishkar kab aur kisne kiya, computer ka upyog, और computer ka mahatv, के बारे में भी जानेंगे।
![]() |
This image taken form pixabay.com |
Computer का फुल फॉर्म -
कम्प्युटर मानव द्वारा निर्मित एक
ऐसा एलेक्ट्रोनिक डिवाइस है, इसका उपयोगा समय की बचत और किसी कम को जल्दी करने के
लिए किया जाता है। वैसे तो कम्प्युटर का कोई तकनीकी तौर पे फुल फॉर्म नही,
परंतु इसका एक काल्पनिक रूप में computer
ka full form है – Commonly Operating Machine Particularly Use for Technical
Education and Research, होता है।
Computer क्या है -
कम्प्युटर एक एलेक्ट्रोनिक डिवाइस
(मशीन) है, जिसमें उपकरणों के माध्यम से इनपुट देने पर वह उस इनपुट को
स्वीकार करता है, और प्रोसेस करता है, फिर उपकरणों के
माध्यम से दिये गए इनपुट को आउटपुट के रूप में सूचना को प्रदान करता है। इनपुट
उपकरण जैसे कीबोर्ड जिसके माध्यम से हम कम्प्युटर में इनपुट देते हैं, और
आउटपुट उपकरण मॉनिटर होता है, जिसमें हम आए हुये आउटपुट को सूचना के रूप में देखते
हैं।
Computer का हिन्दी -
कम्प्युटर का उपयोग तो लगभग आज कल
बहोत सारे लोग करते हैं, पर उनमें से 10% लोगों को भी computer ka hindi नही पता होता है, अगर कम्प्युटर की हिन्दी की बात
करें तो कम्प्युटर का हिन्दी संगणक होता है, संगणक का मतलब
हिसाब आदि करने वाला मशीन होता है।
Computer के प्रकार -
कम्प्युटर के प्रकार मुख्यतः तीन अलग
अलग आधार पर बांटा गया है।
कार्यप्रणाली के आधार पर -
- Analog Computers
- Digital Computers
- Hybrid Computers
उद्देश्य के आधार पर –
- General Purpose Computers
- Special Purpose Computers
आकार के आधार पर –
- Super Computer
- Mainframe Computers
- Mini Computer
- Micro Computer
- Laptop
- Palmtop
कंप्यूटर का आविष्कार कब और किसने किया -
सबसे पहला कम्प्युटर सन 1822 में चार्स
बैबेज के द्वारा बनाया गया था, जिसका नाम मकैनिकल कम्प्युटर था, यह कम्प्युटर
आधुनिक युग में उपयोग होने वाली कम्प्युटर के जैसा बिलकुल नही था। ये बिलकुल अलग और
वजन में भरी था।
Computer का उपयोग -
- शिक्षा क्षेत्र में
- बिज़नस क्षेत्र में
- मेडिकल क्षेत्र में
- पर्सनल उपयोग में
- विज्ञान क्षेत्र में
- इंजीनियरिंग क्षेत्र में
- रक्षा क्षेत्र में
- खेल क्षेत्र में
- रिसर्च क्षेत्र में
- मनोरंजन क्षेत्र में
Computer का महत्व -
कम्प्युटर का महत्व, इस आधुनिक
युग में कम्प्युटर के महत्व की क्या बात किया जाए, आज कल
मानव जीवन कम्प्युटर से जुड़ा हुआ है, हर तरफ बस इंटरनेट, कम्प्युटर
अधिकतर कम मानव जीवन का कम्प्युटर से ही हो रहा है, क्योंकि
कम्प्युटर कई इंसान का काम अकेले कर दे रहा है बस एक बटन दबाने की जरूरत होती है, कम्प्युटर
का उपयोग इसी लिए बढता हुआ चला जा रहा है, और इसका
कई कारण है, क्योंकि कम्प्युटर से काम करने पर मेहनत काम है और काम समय में
ज्यादा काम होता है।
इसे भी पढ़ें
HP का फुल फॉर्म और पूरी जानकारी
KYC का फुल फॉर्म और जानकारी पढ़ें
AC का फुल फॉर्म और पूरी जानकारी पढ़ें
CCTV की पूरी जानकारी और फुल फॉर्म पढ़ें
इस पोस्ट में हम सब नें Computer ka full form, के बारे में पढ़ा, और इसके
अलावा इस पोस्ट में आप सभी नें Computer kya hai, computer ka hindi, computer ke prakar, Computer ka avishkar kab aur kisne kiya, computer ka upyog, और computer ka mahatv, के बारे में भी पढ़ा, अगर ये
पोस्ट आप सभी को पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यबाद!