इस पेज में आप सभी को बताया गया है कि – प्रॉमिस डे कब है। और प्रॉमिस डे क्या है। इसके अलावा इस पेज में आप को प्रॉमिस डे पर क्या प्रॉमिस करें। के बारे में बताया जा रहा है।
image taken from pixabay |
प्रॉमिस डे कब है - Promise Day Kab hai
प्रॉमिस डे वालेंटाइन डे वीक का पंचवा दिन होता है। प्रॉमिस डे हर वर्ष 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने गलतियों को सुधारने या अपने प्रेमी - प्रेमिका के लिए प्रॉमिस करते है।
यह भी जरूरी नहीं की आप सिर्फ अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए
प्रॉमिस डे के दिन प्रॉमिस करें।
बल्कि आप अपने दोस्त से भी किसी बात के लिए प्रॉमिस कर सकते
हैं।
उसके अलावा आप अपनी पत्नी से भी प्रॉमिस कर सकते हैं। और अगर आप का कोई गलत आदत हो। और आप उसे सुधारना चाहते हैं। तो भी आप अपने आप से प्रॉमिस कर सकते हैं।
प्रॉमिस डे क्या है – Promise Day Kya Hai
प्रॉमिस डे क्या है – आज के दिन दो प्रेमी – प्रेमिका एक दूसरे से प्रॉमिस करते है। वह प्रॉमिस कई तरह का हो सकता है। जैसे कि प्रेमी या प्रेमिका एक दूसरे से पूरी जीवन साथ रहने के लिए, या किसी बुरी आदत को छुड़ाने के लिए, ऐसे ही बहोत सारी बातें है जिन्हें लेकर आप प्रॉमिस डे के दिन प्रॉमिस कर सकते हैं।
या फिर अगर किसी प्रेमी या प्रेमिका को कोई बुरी आदत हो और आप उसे उसकी आदत से छुड़ाना चाहते हैं। तो भी आप प्रॉमिस डे के दिन अपने प्रेमी या प्रेमिका से प्रॉमिस करवा सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने किसी दोस्त से उसकी बुरी आदतों या अपनी दोस्ती को बर्करार रखने के लिए प्रॉमिस डे के दिन प्रॉमिस करा सकते हैं इसके अलावा आप अपने माता – पिता से भी प्रॉमिस कर सकते है।
प्रॉमिस डे का मतलब यह नही होता है। कि आप सिर्फ अपनी प्रेमिका या प्रेमी से ही प्रॉमिस कर सकते हैं। बल्कि आप किसी से भी प्रॉमिस करवा सकते हैं। या कर सकते हैं। जिसे आप जनते हों। या फिर आप अपने आप से भी कर सकते हैं।
प्रॉमिस डे पर क्या प्रॉमिस करें – Promise Day Par Kya Promise Karen
- प्रॉमिस डे के दिन कि जाने वाली प्रॉमिस कुछ इस तरह होते हैं।
- मैं पूरा जीवन तुम्हारा साथ दूंगा / दुंगी
- मैं तुम्हारा भरोसा कभी नही तोडुंगा / तोदुंगी
- आज से हम एक दूसरे का हमेसा ख्याल रखेंगे
- हम एक दूसरे का हमेंसा साथ देंगे
- मैं अपने प्यार को तुम्हारे लिए कभी कम नही होने दूंगा / दुंगी
- मैं तुम्हें हमेसा समय दूंगा / दुंगी
- मैं हमेसा कोशिश करूंगा / करूंगी कि हर इच्छा पूरी करू
- पूरी जीवन मैं तुमसे उतना ही प्यार करूँगा / करूंगी
- मैं कभी बदलूँगा / बदूँगी नही, हमेसा एक दूसरे का साथ देंगे
- जीवन में कितनों बुरे हालत हों मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा / राहुगी
- हम एक दूसरे को धोखा कभी नही देंगे
- आज से हम एक दूसरे के साथ मरते दम तक रहेंगे
निष्कर्ष -
इस पेज में आप सभी को बताया जा रहा है कि प्रॉमिस डे कब है, और प्रॉमिस डे क्या है। इसके अलावा इस पेज में आप सभी को बताया जा रहा है। कि प्रॉमिस डे पर क्या प्रॉमिस करें।
पोस्ट पसंद आता हो तो दोस्तों के साथ साझा जरूर करें।
इसे भी पढ़ें और जानें!
रोज़ डे के बारे में पढ़ें........
प्रपोज़ डे के बारे में जानें.......
टेडी बीयर डे क्या होता है पढ़ें.......
होली क्यों मानते हैं जानें हिंदी में