प्रिय दोस्तों आज हम बात करने वाले है Mi Air Charge क्या है और Mi Air Charge Price क्या है। पूरी जानकारी हिंदी में
पढ़ें। अब आया है एक नया युग।
Mi Air Charge क्या है -
Mi air charge एक ऐसा उपकरण जो बिना तार के ही मोबाइल या इलेक्ट्रोनिक उपकरण को चार्जिंग करती है। इस mi air charge को xiaomi कंपनी ने 29 जनवरी 2021 को पेश किया है। mi air charge के माध्यम से अब आप अपने फोन या किसी इलेक्ट्रोनिक उपकरण को बिना तार के चार्ज कर सकते हैं।
![]() |
Taken from mi blog |
इस चार्जर से आप अपने फोन को अगर कुछ मीटर दूर तक ले जाते है, तब भी आप का मोबाइल आसानी से चार्ज होगा। आप चाहे तो आराम से लेट कर, सो कर या किसी भी स्थिति में आप अपने मोबाइल को बड़े ही आसानी से चार्ज कर
पाएंगे। आप को अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए कभी भी वायर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी।
बस कुछ मीटर की दूरी बनाए रखना होगा अपने चार्जर से और आप का मोबाइल चार्ज होता रहेगा।
तो यही है mi air charge जो एक नए युग को लाया है।
आब तक हम सभी अपनी अपनी मोबाइल चार्ज करने के लिए। बहोत परेसन
हुआ करते थे, कभी हमारी चार्जर पिन खराब हो जाता था।
तो कभी हमारे मोबाइल का पिन खराब होता था। बस इतने से छुट्टी
कहाँ मिलने वाला रहता है।
लोग तो हमारे चार्जर का तार ही गायब कर देते थे। कुछ लोग तो
अच्छा चार्जर देख कर बादल लेते थे। ऐसे ही कुछ परेसनियों का सामना आज तक हम सभी करते
आयें है। तो आप लोगो को तो पता चल ही गया होगा की आखिर क्या है mi air
charge। अब आप को पिन खराब होने का डर या पिन टूट जाने का डर नही रखा
पड़ेगा।
अपने वाले कुछ समय में xiaomi कंपनी का कहना है, की आप अपने रूम को वायरलेस पाएंगे। इसका मातल यह है, ही अपने वाले समय में हम सभी के बीच xiaomi द्वारा स्पीकर, लैपटाप और बहोत सारी जो इलेक्ट्रोनिक उपकरण है। उन सभी में mi air charge की सुविधा मिलेगा।
दोस्तो आप बताओ जिस दिन ऐसा हुआ तो कैसा महसूस होगा। मैं तो बहोत ही उत्साहित हूँ की कब ओ दिन आ जाए।
Mi Air Charge Price क्या है –
इसे भी पढ़ें
धन्यवाद