तो चलिये आज हम सब जानते हैं “Richest Person in the World List” विश्व सूची में सबसे अमीर व्यक्ति का नाम, आज तक जो भी व्यक्ति दुनिया का सबसे अमीर बना है वह अपने किस्मत या चमत्कार से नही बल्कि अपनी मेहनत के बल पर हुये हैं, उन सभी नें दिन रात एक कर दिया अपने सपनों के पीछे तब जा कर उन्हें आज ये सफलता मिली है, कभी कभी कुछ लोगो को बहोत सारा धन दौलत विरासत में मिल जाती है, पर अधिकतर लोग अपने दम पर अमीर बनें है,
![]() |
this photo all credit goes to dr vivek bindra youtube channal |
दुनिया में जो भी व्यक्ति सबसे अमीर हुआ है उन सभी नें अपने आइडिया से दुनिया के लोगों की कोई ना कोई दिक्कतों को खत्म किया और बहोत सारा पैसा और नाम कमाया। एक बात हमेशा याद रखिएगा बिज़नस हमेसा वही सोचो जिससे लोगों की कोई परेसनी दूर हो जाए और एक दिन वही आपको बहोत अमीर बना देगी।
हो सकता है आइडिया नया होनें की वजह से आप को कुछ दिन परेसनियों का सामना करना पड़ें पर अगर सच में आप के उस बिज़नस आइडिया से लोगों की परेसन खत्म हो रही है तो आप को आपके सोच से भी ज्यादा पैसा और नाम मिलेगा, पिछले कुछ सालों और महीनों में दुनियाँ के सबसे अमीर “Richest Person in the World List” लोगों के लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ है।
Richest Person in the World List -
जैसा की हमें ऊपर ही बता दिया था की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पिछले कुछ साल और कुछ महीनों में ही कई नाम सबसे अमीरों में आए और फिर चले गए, यानि की बीते कुछ दिनों में काफी उतार चढ़ाव हुआ है, तो सबसे पहले अमीर लोगों के उतार चढ़ाव के बारे में बात करने से पहले कुछ आप सभी के कम की बात कर लेते हैं।
क्या आप जानते हैं ये जो दुनिया का सबसे अमीर आदमीयों का लिस्ट “Richest Person in the World List” जारी होता ये कौन करता है और कैसे करता है, तो आप को बता दें की दुनिया की सबसे जानी मनी पत्रिका “Forbes” हर क्षेत्र के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट को जारी करती है और वह लिस्ट उन सभी अमीर लोगों के कंपनीयों के कारोबार से हो रही कमाई के हिसाब से तय करती है।
दुनियाँ के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में बहोत दिनों तक एक ही व्यक्ति का नाम था बिल गेटेस जो की माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी के फाउंडर है, काफी दिनों बाद दुनियाँ का सबसे अमीर आदमी Amazon कंपनी के मालिक जेफ़ बेजोस हुये और ये संभव हुआ उनके Amazon शॉपिंग कंपनी के कारण यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग कंपनी बन गई और इसी से जेफ बेजोस की दुनियाँ ही बादल गई, जेब बेजोस भी काफी दिनों तक दुनियाँ के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में पहले नंबर पर थे।
कुछ दिनों बाद टेसला कंपनी के मालिक एलोन मस्क दुनियाँ के सबसे अमीर आदमी बनें रहें पर एलोन मस्क दुनियाँ के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में ज्यादा दिन तक टिक नही पाएँ।
और एक नया चेहरा दुनिया के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में सबसे ऊपर आया उनका नाम Bernard Arnault था ये फ्रांस के लग्जरी गुड्स कंपनी के मालिक थे।
विकिपीडिया के अनुसार फिर से दुनियाँ के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में सबसे पहला नाम जेफ बेजोस का आ गया है। तो आइये नीचे सभी अमीर लोगों के नेट वोर्थ के बारे में जानते हैं इस समय किसके पर कितना पैसा है।
Richest Person in the World List – दुनियाँ के सबसे अमीर आदमियों के नाम -
(विकिपीडिया के रिपोर्ट 19 jun 2021 के अनुसार
दुनियाँ के सबसे अमीर आदमियों का नेट वोर्थ)
- जेफ बेजोस का नेट वोर्थ 201.2 बिलियन डॉलर।
- बरनार्ड अरनौल्ट का नेट वोर्थ 195.7 बिलियन डॉलर।
- एलोन मस्क का नेट वोर्थ 172 बिलियन डॉलर।
- बिल गेट्स का नेट वोर्थ 142.4 बिलियन डॉलर।
- Mark Zuckerberg का नेट वोर्थ 122.7 बिलियन डॉलर।
- वारेन बफेट का नेट वोर्थ 90.7 बिलियन डॉलर।
निष्कर्ष –
प्रिय दोस्तों इस पोस्ट में आज हम सब
नें Richest Person in the World List,
के बारे में जाना है, इसके
अलावा दुनियाँ के सबसे अमीर लोगों का लिस्ट कौन जारी करता है और कैसे करता है इन सभी
के बारे में जाना है, और ये सभी जानकारी विकिपीडिया के अनुसार ही लिखी गई है
अगर आप को इससे कुछ जानकारी मिली हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
धन्यवाद