नमस्कार दोस्तों, कैसे
हैं आप सभी आज बहोत दिन बाद पोस्ट अपडेट किया गया है। आज के इस पोस्ट मे हम भारत सरकार
द्वारा एक योजना का शुभारंभ किया जाना है। जिसका नाम है Vishwakarma Yojana, इस योजना को कुछ लोग Vishwakarma Shram Samman Yojana, के नाम से जानते हैं। तो चलिये आज हम सभी विश्वकर्मा योजना 2023, के बारे
में पूरी जानकारी लेते हैं। तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Vishwakarma Yoajan Kya Hai । विश्वकर्मा योजना क्या है
विश्वकर्मा योजना, की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का बस एक ही मकसद है, जिससे प्रदेश के मजदूरों का विकास और उनको रोजगार दिया जा सके।
इस योजना के तहत प्रदेश के कारीगरों और दस्तकारों को अपनें हुनर को निखारनें के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 6 दिवसीय ट्रेंडिंग दी जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण लेनें वाले कारीगर को हर माह 500 रुपये दिये जाएंगे।
ट्रेनिंग के बाद कर एक कारीगर को टूल खरीदनें
के लिए 15000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। जिससे कारीगर अपनें काम के औज़ार को खरीद सके।
इस योजना की शुरुआत समाज के निचले स्तर के कारीगरों के हितों को देखते हुये शुरू किया
गया है।
Vishwakarna Shram Samman Yojana 2023
इस योजना के अंतर्गत आनें कारीगर वा
दस्तकारों जैसे – बढ़ई (सुथार), नाव बनाने वाले, अस्त्रकार, लोहार, हथौड़ा
और टूल किट निर्माता, मरम्मत करने वाला, मूर्तिकार, पत्थर
तराशने वाला, पत्थर तोड़ने वाला, सुनार, कुम्हार, मोची
(चर्मकार)/जूता बनाने वाला/जूता कारीगर, मेसन (राजमिस्त्री), अन्य
– टोकरी/चटाई/झाड़ू/ निर्माता/कयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला
निर्माता (मालाकार) धोबी, दर्जी मछ्ली पकड़ने का जाल निर्माता का पंजीकरण ग्राम पंचायत
सचिवालय से पंचायत सहायक के द्वारा होना है।
उपरोक्त में दिये गए सभी प्रकार के कारीगरों का रजिस्ट्रेशन होगा, परंतु एक बात याद रखे की ये किसी जाति विशेष के लिए नहीं है। किसी भी जाति समुदाय का अगर कोई व्यक्ति ऊपर दिये गए कार्यों को करता है।
तो उसका
भी रजिस्ट्रेशन होगा। जो उसी जाति से आते हैं उनको छोड़ कर जो दूसरी जाति से आते हैं
फिर भी उपरोक्त में से कोई कारीगरी उनको आता है तो आपको आपके ग्राम प्रधान से उनके
स्टम्प पर लिखवा लेना है।
ऐसे मजदूरों, कारीगरों
को अपना छोटा उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार उन्हें 10 हजार से 10 लाख रुपये तक
का आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। विश्वकर्मा योजना, में दी जानें वाली धनराशि सीधा
कारीगरों/लाभार्थी के खाते में जाएगा।
इस योजना को 17 सितंबर यानि की प्रधान
मंत्री जी के जन्मदिन पर शुरू किया जाएगा। इस योजना के ऊपर सरकार अगले 5 साल तक 13
हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 की पात्रता –
- आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो।
- आवेदक पारंपरिक कारीगरी से जुड़ा हुआ हो।
- इसके लिए पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है।
- परिवार के केवल एक ही सदस्य इस योजना का लाभ ले सकता है, पति/पत्नी
- इसका आवेदन जाति के आधार पर नहीं होगा, बल्कि पारंपरिक कारीगरी के अनुसार होगा। और उसका प्रमाणपत्र ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत, अथवा नगर पालिका / नगर निगम के संबन्धित वर्ड के सदस्य द्वारा निर्गत किया गया प्रमाण पत्र लगेगा।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट का पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 में आवेदन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश का कोई भी लाभार्थी अगर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023, के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसे संबसे पहले Official Site पर जाना होगा।
Official Site पर जानें के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर आपके सामने आयेगा।
इस पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रमसम्मान योजना, का ऑप्शन दिखेगा आपको ऊपर क्लिक करना है। उसके बाद आपके समानें एक और
न्यू पेज खुल कर आ जाएगा।
इस पेज पर आपको नवीन उपयोगकर्ता
पंजीकरण का ऑप्शन दिखेगा, ऊपर क्लिक करना है। और फिर आपके समानें एक फॉर्म खुल कर
समानें आयेगा
सबसे पहले आपको सबसे ऊपर योजना का
चयन कर लेना है, योजना के चयन में आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उ0प्र0, को चुन लेना है। अब आपको इस फॉर्म पर पूछिए गई सभी जानकारी जैसे – नाम,
जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता का नाम,
राज्य, ईमेल आईडी, जिला आदि को भर लेना है।
सभी जानकारी को भरने के बाद आपको
सबमिट बटन पर क्लिक करना है, और इस तरह से आपको Registration
पूरा हो जाएगा।
इसी साइट पर आप अपनें भरे गए फॉर्म
की स्थिति भी देख सकते है।
प्रिय दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपनें दोस्तों के साथ जरूर साझा करें। बाकी Hindispider पर विश्वास करने के लिए धन्यबाद!