प्रिय दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम वर्ग (Square) किसे कहते हैं, के बारे में जानेंगे साथी ही वर्ग से संबन्धित अन्य सवालों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। वर्ग संबन्धित बहोत सारे सवाल पूछे जाते हैं खास कर ये सवाल जब हमारे घर पर कोई खेत या घर को मापना हुआ.
तो उसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है। तो चलिये आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं की आखिर Varg Kise Kahate Hain, या Square Kise Kahate हैं।
Varg (Square) Kise Kahate Hain -
वर्ग किसे कहते हैं, जानने के पहले हम आपको बता दें की वर्ग को ही (Square) कहा जाता है। क्योंकि वर्ग और Square में बहोत सारे लोगों को दिक्कत होता है। किसी घर या खेत के लंबाई और चौड़ाई के गुणानफल को ही वर्ग या (Square) कहते हैं,
वर्ग (Square) किसी वस्तु या जगह का क्षेत्रफल बताता है। चलिये इसको हम सभी एक उदाहरण के साथ समझते हैं।
माना की कोई खेत है जिसकी लंबाई 25 फिट है, और चौड़ाई 45 फिट है तो अब हमें इस खेत का क्षेत्रफल निकालना है तो हम सबसे पहले लंबाई और चौड़ाई का गुणा कर देंगे और जो भी रिज़ल्ट आएगा वही उस खेत का क्षेत्रफल होगा।
जिसे हम वर्ग फिट कहेंगे। । जैसे 25x45 = 1125
अब इसे हम 1125 वर्ग फिट बोलेंगे। यानि की उस खेत का क्षेत्रफल 1125 वर्ग फिट है।
वही अगर हम हम उस खेत की लंबाई को मीटर
में मापे होते तो गुणनफल के बाद जो भी रिज़ल्ट आता उसे हम वर्ग मीटर (Square Meter) बोलते। वैसे ही अगर उस खेत को इंच में मापते तो उसे हम वर्ग
इंच (Square Meter) बोलते। ठीक इसी तरह सेंटीमेटर के साथ भी होता तो उसे हम
वर्ग सेंटीमेटर (Square Sentimeter)
बोलते।
तो चलिये अब थोड़ा वर्ग मिटर या वर्ग
फिट से संबन्धित सवालों को देखते हैं।
इसे भी पढ़ें –
1 वर्ग फिट का अर्थ क्या होता है –
ये बहोत ही छोटा सवाल है बात सिर्फ समझने की है। जैसा की ऊपर ही हमनें बता दिया है की लंबाई और चौड़ाई के गुणनफल को ही वर्ग बोला जाता है। तो अभी आप ये सोचों की आखिर किसी घर या खेत का का कितना लंबाई और चौड़ाई होगा की उसका गुणा करने पर 1 आ जाए।
बड़ी सीधी बात है की जब हम 1 का 1 में गुणा
करेंगे तभी 1 आयेगा तो आपके सवालों का जबाब भी साफ है की 1 वर्ग फिट का अर्थ 1 फिट
लंबाई x 1 फिट चौड़ाई होगा।
20 वर्ग फुट कितने फुट है –
अब 20 वर्ग फुट का मतलब कोई खेत जिसका
लंबाई और चौड़ाई 4x5 के रेशियो में होगा तभी 20 वर्ग फुट कहलयेगा। उस खेत की
लंबाई 4 फुट या 5 फुट हो सकता है परंतु होगा 4x5 के ही
रेशियो में ही तब जाकर ये 20 वर्ग फुट होगा।
निष्कर्ष –
उम्मीद करता हूँ आज के पोस्ट में बताया गया टॉपिक Varg Kise Kahate Hain, आप सभी को समझ में आ गया होता। अगर इस पोस्ट से आप सभी को सिखनें को मिला हो तो इस पोस्ट को अपनें दोस्तों के साथ साझा जरूर करें।