सीएनजी गैस का उपयोग आज लगभग हर एक बड़े शहर में हो रहा है, बड़े शहरों की लगभग हर गाड़ी सीएनजी गैस पर निर्भर होती है सभी सरकारें सीएनजी
गैस का बढ़ावा देती है, और यह बात लोगों को भी समझनी चाहिए, फिलहार अभी तो हमारे पास सीएनजी को एक ऑप्शन के रूप में दिया जाता है, आप सीएनजी के अलावा और अन्य ईधन ले सकते है, जैसे पेट्रोल, डीजल आदि, आज के इस पोस्ट में हम सब full form
of cng gas के बारे में पूरी जानकारी पढ़ेंगे।
Full Form of CNG Gas
अगर हम full form of cng gas की बात करें तो इसका फुल फॉर्म Compressed Natural Gas होता है, CNG को हिंदी में संपीडित प्राकृतिक
गैस कहते हैं, यह गैस हवा से भी हल्की होती है, cng gas को और अन्य ईधनों के अपेक्षा
अधिक सुरक्षित माना जाता है।
CNG Gas Kya Hai
जीएनजी को संपीडित प्राकृतिक गैस कहते है धरती के भीतर पाये जानें वाले हाइड्रोकार्बन का मिश्रण है जिसमें 75 से 98 प्रतिशत मात्रा में मेथेन गैस की होती है, सीएनजी गैस को बनाने के लिए अगर हम अपने वायुमंडलीय दबाव का 200 गुणा और अधिक दबाएँ तब भी यह गैस की अवस्था में ही रहता है।
परंतु जब इसपर बहोत अधिक मात्रा में दबाव डाला जाता है तब जाकर यह द्रव के रूप में आता है जिसे ही हम प्राकृतिक गैस यानि की सीएनजी कहते है, यह गैस पेट्रोल, डीजल, की तुलना में कार्बनमोनोऑक्साइड लगभग 70% और नाइट्रोजनऑक्साइड 86%, और जैविक गैसों का लगभग 88% कम उत्सर्जन करती है।
यह गैस हवा की तुलना में बहोत ही थोड़ा सा हल्का होता है, सीएनजी गैस का कोई रंग नही होता है और ना ही इसका कोई गंध आता है और ना ही ये विषहीन होता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में विश्व का सबसे पहला सीएनजी वहाँ का आविष्कार हुआ था।
CNG Gas ka Labh
जैसे की हमनें पहले ही बताया है की अब अधिकतर बाड़ें शहरों में
सीएनजी की व्यवस्था है और सीएनजी का वाहन भी बहोत अधिक है, क्योंकि सीएनजी के बहोत फायदें हैं जो की निम्नलिखित है -
- पेट्रोल और डीजल के अपेक्षा सस्ता होना।
- पेट्रोल डीजल की अपेक्षा कम प्रदूषण करता है।
- पेट्रोल और डीजल की अपेक्षा ज्यादा माइलेज देता है।
- सीएनजी वाहनों में सर्विसिंग का कम खर्चा आता है।
- कार्बन डाईऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और जैविक गैसों को कम उत्सर्जित करता है।
CNG Gas ka Rate
सीएनजी गैस की कीमत अलग – अलग शहरों में अलग – अलग है, एक ही राज्य में कई कीमत देखने को मिलेगा आपको तो चलिये जानते हैं कुछ राज्यों
और कुछ जिलों का सीएनजी गैस की कीमत।
लखनऊ (उत्तरप्रदेश) 63.55
/ किलो
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) 38.49
/ किलो
फीरोजाबाद (उत्तरप्रदेश) 65.75
/ किलो
मथुरा (उत्तरप्रदेश) 60.75
/ किलो
मेरठ (उत्तरप्रदेश) 60.75
/ किलो
दिल्ली 46.60
/ किलो
मुंबई 49.40
/ किलो
गोवा 65
/ किलो
पंजाब 36.25 / किलो
इसी तरह से अलग – अलग शहरों और राज्यों में सीएनजी गैस का अगल
– अलग कीमत है
इसे भी पढ़ें
WHO की पूरी जानकारी और फुल फॉर्म पढ़ें
CBSC की पूरी जानकारी और फुल फॉर्म पढ़ें हिंदी में
MMS का फुल फॉर्म और जानकारी पढ़ें
निष्कर्ष -
प्रिय दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सब नें full
form of cng gas के बारे में जाना है, और इसके अलावा हमने जाना की सीएनजी गैस क्या होता है, और उसके कुछ फायदे भी पढ़ें हैं, साथ ही साथ सीएनजी गैस
की कीमत भी जाना है, उम्मीद करता हूँ की ये पोस्ट आप सभी को पसंद
आया होगा। धान्यवाद