प्रिय मित्रों आज के इस पोस्ट में हम दैनिक जीवन में कुछ महत्वपूर्ण उपयोगी मानकों के बारे में समझेंगे। ये ओ मानक है जिसकी चर्चा आपके घर से बाहर तक चलता है।
हर दिन चलता है। अब बात आती है की
आखिर ओ कौन सा मानक है जिसके बारे में हम जानने वाले हैं, तो चलिये आज के
इस पोस्ट में हम समझते हैं की Paune
Sat Kitna Hota Hai।
इस पोस्ट में आज हम सीखेंगे की पौने सात कितना होता है, इसके अलावा पौने सात को अलग – अलग मानकों के रूप में भी समझेंगे जैसे की पौनें सात कितना होता है।
फिर पौने सात बजे कितना होता है, और पौने सात
किलो कितना होता है, और फिर पौने सात सौ रुपये कितना होता है। इन सभी के
बारे में अच्छे से समझनें के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
इस पोस्ट को पढ़नें के बाद इस सवाल
को आप अपनें बच्चों से जरूर पूछिएगा और परखिएगा की आखिर आपके बच्चों की तार्किक
शक्ति कितनी है। क्योंकि ऐसे सलावों से अक्सर लोग दूर भागते हैं। क्योंकि है ये
बहोत ही छोटा पर बहोत ही परेशान करने वाला सवाल है।
Paune Sat Kitna Hota Hai । पौनें सात कितना होता है
Paune Sat Kitna Hota Hai, को समझने से पहले हम ये समझते हैं, की
आखिर पौने किसे कहते हैं, क्योंकि यहाँ सिर्फ पौने सात पूछा गया है। हमें ये नहीं
पता है की समय में पूछा गया है की किलो में पूछा गया है। या फिर पैसे में पूछा गया
है। तो चलिये जानते हैं पौने किसे कहते हैं।
जब किसी संख्या का एक चौथाई भाग
उसमें से कम कर दिया जाता है तो उसे पौने कहते हैं। जैसे अगर 10 में से उसका एक
चौथाई भाग 2.5 को कम कर दिया जाए तो 7.5 को पौने दस कहा जाएगा।
इसे भी पढ़ें -
Paune Sat Rupaye Kitna Hota Hai । पौने सात रुपया कितना होता है
अब हम बात करेंगे की अगर कोई हमसे ये पूछे की पौनें सात रुपये कितना होगा, तो सबसे पहले ही बताया गया था की पौने का मतलब किसी संख्या में उसका एक चौथाई भाग कम पौने कहलाता है।
क्योंकि रुपया पैसे
से मिलकर बना होता है। एक रुपये में 100 पैसा होता है और अगर सौ पैसे को चार भाग में
बाटा जाए तो 25 पैसा आयेगा। अब आपको 25 पैसे को 7 रुपये में से कम कर देना है, जो की
होगा 6 रुपये 25 पैसे जिसे हम पौनें सात कहते हैं।
Pune Sat Kilo Kitna Hota Hai । पौने सात किलो कितना होता है
अब हम समझते हैं की पौने सात किलो कितना होता है, आप सभी जानते हैं की एक किलो में 1000 ग्राम होता है। तो अब ऊपर बताए गए नियम के मुताबिक आपको 1000 का चार भाग कर लेना है।
जो की होगा 250 और अब आपको 7 किलो में से 250 ग्राम कम कर देना है। जो की होगा 6 किलो 750 ग्राम अब इसे हम पौनें सात किलो कह सकते हैं।
7 किलो में से 250 ग्राम कम करने के दो तरीके है एक तो आप 6 किलो
सीधा लिख कर बचे हुये एक किलो को ग्राम में बदल लो जो की होगा 1000 ग्राम और अब 250
ग्राम उसमें से कम कर दो।
दूसरा तरीका 7 किलो को आप ग्राम में
बादल दो जो की होगा 7000 ग्राम और अब आपको उसमें से 250 ग्राम कम कर देना है। फिर आपको
एक नई संख्या 6,750 मिलेगा। जो 6 किलो 750 होगा।
Paune Sat Baje Kitna Hota Hai । पौनें सात बजे कितना होता है
पौने सात बजे को समझनें के लिए सबसे पहले हम ये जानते हैं की एक घंटे में 60 मिनट होता है। आसान भाषा में कहे तो जब भी आपके घड़ी की सुई 6 बजकर 45 मिनट पर हो तो उस समय को ही पौने सात कहते हैं।
तो अपने
देखा यहाँ भी एक चौथाई भाग कम हुआ है। क्योंकि एक घंटा में 60 मिनट होता है तो हमें
60 का एक चौथाई भाग 15 को कम कर दिया।
इसी तरह से आप पौने को समझ सकते हैं
माना पौने चार बजे जानना है की कितना होता है तो जब भी आपकी घड़ी में 3 बजकर 45 मिनट
हो रहा हो तो उसे ही पौने चार बजे कहेंगे।
अगर 7 बजकर 15 मिनट हो रहा हो तो उसे
हम सवा सात बजे कहेंगे। यानि की एक चौथाई भाग और जोडा गया है। वहीं अगर 4 बजकर 15 मिनट
हो रहा हो तो उसे भी हम सवा 4 बजे ही कहेंगे।
निष्कर्ष –
प्रिय मित्रों उम्मीद करता हूँ आज का Topic – Paune Sat Kitna Hota Hai, आप सभी को अच्छे से समझ में आ गया होगा। इसके अलावा आज के इस पोस्ट में हम सबनें Paune Sat Rupaye Kitna Hota Hai, Pune Sat Kilo Kitna Hota Hai, Paune Sat Baje Kitna Hota Hai, सम्पूर्ण जानकारी के बारे में पढ़ा है। अगर इस पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली हो तो इसे अपनें दोस्तों के साथ साझा जरूर करें।