तो दोस्तों आज हम एक ऐसे Paisa Kamane Wala App, के बारे में बात करने वाला हूँ जिसका नाम है Meesho तो आज हम आपको बताएँगे की Meesho Se Paise Kaise Kamaye,
Meesho से पैसे कैसे कमाएं, Meesho Reselling से पैसे कैसे कमाएं, Meesho Referral से पैसे कैसे कमाएं, Product में Margin कैसे Add करें, meesho se paise kaise kamaye, meesho app se paise kaise kamaye, meesho kya hai,
Meesho Kya Hai
Meesho Se Paise Kaise Kamaye -
अगर आप चाहते हैं की Meesho Se Paise Kaise Kamaye, तो सबसे पहले आपको Google Play Store से Meesho App को Download करना होगा। Meesho से
पैसे कमाने के दो तरीके है। सबसे पहला तरीका है Reselling और दूसरा
तरीका है Referral है। इन दोनों तरीकों से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। Meesho Se Paise कमाने का सबसे जबर्दस्त तरीका Reselling है, जिससे
आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते है।
#1 Meesho Par Reselling Kaise Kare
Meesho par Reselling करके आप घर बैठे महीनें का 20 से 25 हजार रुपये बड़े ही आराम से कमा सकते हैं। जैसे – जैसे समय बीतेगा लोगों का विश्वास आपके ऊपर बढ़ता जाएगा फिर आप घर बैठे लाखो कमा सकते हैं। Meesho Par Reselling करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
सबसे पहले की आप जब भी Meesho Par कोई भी प्रॉडक्ट Resell करने जायें तो एक बात का जरूर ख्याल रखें की आपको कोई
एक ही प्रॉडक्ट को Resell करना है चाहे तो Boys का समान
हो और चाहे Girls का समान हो आपको एक ही प्रॉडक्ट को बेचना है।
माना की आपनें Boys के लिए सिर्फ जींस को Resell करते हैं तो आप को कुछ समय बाद मीशों के जीतने भी जींस होंगे उसके बारे में पता होगा की कौन सा प्रॉडक्ट बड़िया है और कौन सा नहीं।
इससे आपको ये
फायदा मिलेगा की आप जिसे भी इस प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए बोलेंगे तो ओ व्यक्ति आपसे
नाराज नहीं होगा बल्कि अगली बार उसे जब भी कोई जींस खरीदना होगा तो ओ आपसे ही संपर्क
करेगा।
अगर आप Meesho पर Reselling के लिए कई सारे प्रॉडक्ट को Resell
करते हैं तो आपको किसी भी प्रॉडक्ट
के बारे में सही से जानकारी नहीं हो पाएगा। जिससे आप अपने कस्टमर को सही प्रॉडक्ट नहीं
भेज पाओगे, ऐसा अगर एक बार भी आपने किसी के साथ किया तो आप अपनें Customer का विश्वास खो देंगे। इस लिए कोई एक ही प्रॉडक्ट को प्रमोटे करें आपके लिए और आपके
कस्टमर के लिए बेस्ट होगा।
Meesho पर Reselling
के लिए आपको सबसे पहले एक Whatsaap Group बनाना होगा और एक Facebooke Group या Page बनाना होगा। अब आपको Meesho से आपके
द्वारा चुने गए प्रॉडक्ट का फोटो शेयर करना होगा, अगर किसी
व्यक्ति हो आपका कोई प्रॉडक्ट पसंद आ जाता है तो आप उससे उसका Adress और mobile नंबर
लेख कर उसके प्रॉडक्ट को उसके दिये गए Adress पर ऑनलाइन कर देना है।
जब आपके द्वारा ऑनलाइन किया गया प्रॉडक्ट
उस व्यक्ति के पास पहुँच जाएगा तो 7 दिन बाद आपको आपका पैसा आपके खाते में मिल जाएगा।
मीशों पर एक हफ्ते का Product
Return का Option होता
है अगर आपका कस्टमर 7 दिन के अंदर समान वापस भेज देता है तो आपको कोई पैसा नहीं मिलेगा
और अगर नहीं Return करता है तो आपको आपका पैसा आपके खाते में भेज दिया जाएगा।
नीचे पढ़ें जहां बताया गया है की आप
Meesho के प्रॉडक्ट पर अपना मार्जिन कैसे जोड़ सकते हैं।
Meesho Referral se Paise Kaise Kamaye
प्रिय मित्र अगर आप मीशों के Referral से ही पैसा कमाना चाह रहे हैं तो मैं आपको बता दूँ की जब भी आप किसी को मीशों का
लींक भेजते है और वह व्यक्ति मीशों का उपयोग करके कोई प्रॉडक्ट खरीदता है तो आपको उस
प्रॉडक्ट का 25% रुपये मिल जाएगा।
माना की आपने अपनें दोस्त श्याम को
Meesho का Link
भेजा और श्याम नें मीशों से 1000 का
समान खरीदा तो आपको 250 रुपये मील जाएंगे जो की 25% होता है। Referral से आप दिन का 300 से 400 रुपये कमा सकते हैं।
Meesho Ke Product Me Margin Kaise Add Karen -
माना की आपको एक जूता Resell करना
है तो सबसे पहले आपको उस प्रॉडक्ट पर जा कर Buy Now पर क्लिक
करना होगा।
Buy Now पर क्लिक करने के बाद आपके पास दो बॉक्स दिखेगा एक पर लिखा होगा
yes और दूसरे पर no अगर आप चाहते हैं की आपके द्वारा खरीदे
गए प्रॉडक्ट को आपका कस्टमर इस वापस कर पाये तो आप Yes wale को चुने
और अगर आप चाहते हैं की आपका कस्टमर प्रॉडक्ट को वापस न कर पाये तो No पर क्लिक
करना होगा। ऐसे में आप हमेसा Yes को ही चुने इसको चुनने पर 20 से 25
रुपये ज्यादा लगते हैं पर अच्छा होगा की समान खराब होने पर वापस हो जाए।
अब आपको Size चुन लेना है और फिर से Buy Now पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने Payment का Option दिखेगा आपको Cash On Delivery को चुनना है।
आपको थोड़ा सा और नीचे जाना है और आपको Reselling the Order का ऑप्शन दिखेगा अपको Yes कर देना है, इसका मतलब यह की आप इस प्रॉडक्ट को अपने अनुसार रेट पर बेचना चाहते हैं। अब आप जितना चाहते Amount भर सकते हैं।
माना 500 का
प्रॉडक्ट मीशों पर था आप उसे 700 में बेचना चाहते हैं तो आपको Yes
करने के बाद 200 रुपये और Add कर देने है। आप बिलकुल भी चिंता न करें ये बात कोई
भी नहीं जान पाएगा की अपने इसमें पैसे बढ़ा कर लिखा है।
अंत में आपको आपके कस्टमर का Adress डाल
कर Product को Online कर देना है।
Video Guidelines -
निष्कर्ष -