अगर आप भी अपना एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा आपके लिए मुद्रा योजना की शुरुआत हुआ है जिसके तहत आप अपना नया कारोबार शुरू कर सकते हैं, आज के इस लेख में हम बात करेंगे की Mudra Yojana Hindi, mudra loan in hindi, इसके अलावा आप सभी को इस पोस्ट में मुद्रा योजना से संबन्धित कई सारी जानकारी मिलेगी इसके लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
मुद्रा योजना क्या है – Mudra Loan in Hindi -
मुद्रा योजना को कम्पनी अधिनियम 2013 के तहत 07 अप्रैल 2015 को इसे एक गैर बैंकिंग संस्थान के रूप में शुरू किया गया। इसको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत सरकार व RBI द्वारा चलायी गयी महत्वपूर्ण योजना है।
मुद्रा योजना को छोटे कारोबारियो, उद्यमी, नयी दुकान शुरू करने, और उसकी शाखा वृद्धि करने के लिए भारत सरकार द्वारा कम ब्याज दर और आसानी से यह बैंक द्वारा, लघु फाइनेंस बैंक, प्राइवेट बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराती है।
इसका मुख्य उद्देश्य है कि भारत
में लघु व्यापार और कारोबार को बढ़ावा देना जिससे रोजगार के क्षेत्र में वृद्धि
आये। इसमें अधिकतम 10 लाख तक लोन दिया जाता है।
मुद्रा योजना की पात्रता, क्या है -
मुद्रा योजना की पात्रता निम्नलिखित है -
- छोटे दुकान जैसे मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, सैलून, ब्यूटीपार्लर कूरियर सेवा, मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान, सिलाई की दुकान, फोटो कापी की दुकान आदि छोटे व मध्यम व्यक्तिगत सेवा व सामाजिक कार्य के लिए दिया जाता है।
- ट्रांसपोट गाड़ी सेवा, इसमें सामान को ले जाने वाली ट्रांसपोर्ट गाडी, ईरिक्सा, थ्री विलर, टैक्सी आदि गाड़ी खरिदने के लिए गुद्रा लोन दिया जाता है।
- फूड प्रोडक्ट बनाने के लिए, इसमे आचार बनाना, पापड बनाने, आइसक्रिम बनाता, जैम बनाना, और छोटे फूडस्टाल की शुरुआत के लिए।
- गैर कृषि कार्य के लिए, जैसे- मधुमखी पालन, मछली पालन, दूध के लिए पशुपालन आदि कार्यों के लिए दिया जाता है।छोटी फैक्ट्री आदि की शुरूआत के लिए उसमें जरूरी उपकरण कथा मशीन की खरीदारी के लिए।
मुद्रा योजना में कितना पैसा मिलता है -
अगर आप भी मुद्रा योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले ये जानें की मुद्रा योजना में कितना पैसा मिलता है, मुद्रा योजना के अन्तर्गत तीन श्रेणी के अन्तर्गत लोन दिया जाता है।
- शिशु लोन - शिशु लोन की राशि 50000/- रुपये है। जो शुरू से व्यापार करने के लिए दिया जाता है। इसमें गारंटी नहीं ली जाती है।
- किशोर लोन - किशोर योजना के तहत 5 लाख तक का लोन दिया जाता है। इसमें पहले से शुरू कारोबार को बढ़ाने के लिए दिया जाता है।
- तरुण लोन - इस योजना में 5 लाख से 10 लाख तक लोन दिना जाता है। इसमें भी कारोबार के अन्य शाखाओं की, शुरुआत के लिए दिया जाता है। इनसभी में लोन की बहुत कम प्रोसेसिंग फिक्स होती है।
मुद्रा योजना के लिए डाक्यूमेंट क्या लगता है - Mudra Yojana Ke Liye Documents
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को आधार कार्ड, पैनकार्ड निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (OBC, SC, ST) एवं दुकान के सम्बन्धित कागजात और किशोर व तरुण के लिए ITR रिपोर्ट एवं कार्ययोजना प्रारूप की जरूरत होती है। जिससे बैंक को यह समझने में
आसानी होती है कि आप अपने व्यापार को कैसे बढ़ायेंगे।
मुद्रा योजना का लोन कहाँ से मिलता है –
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, माइको फाइनेंस, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, और अन्य नाम बैंकिंग फाइनेंशियल
कम्पनी के द्वारा भारत सरकार व RBI के द्वारा लोन की सुविधा उपलब्ध
करायी जाती है।
इसे भी पढ़ें -
आयुष्मान कार्ड योजना फ्री में इलाज पढ़ें?
मुद्रा योजना के लाभ –
अगर आप भी मुद्रा योजना का लाभ लेनें की सोच रहे हैं ओ आपके मन में एक बात तो चलता ही होगा की आखिर मुद्रा लोन के फायदे क्या है। तो चलिये जानते हैं।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की गारंटी सरकार लेती है।
- इस योजना के लिए किसी जमानत की जरूरत नहीं पड़ती है।
- मुद्रा योजना के द्वारा सस्ते व्याज दर पर लोन लिया जा सकता है।
- मुद्रा योजना में महिलाओं के लिए विशेष छूट दिया जाता है। मुद्रा योजना में दुकानदार, छोटे कारोबारी, व अन्य लोग इसका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Mudra Yojana Online Apply Kaise Kare –
देखिये अगर आप भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ऊपर दिये गए निर्देश का पालन करना होगा।
अगर इसके अलावा आपको समझ में नहीं आ रहा है तो आप अपने नजदीकी बैंक पर जा कर इसके बारे में बात करें। और इसके अलावा अगर आप गूगल पर खोजते हैं,
की mudra yojana online apply kaise kare तो आपको बता दें की इससे कुछ नहीं होने जानें वला है आपको
सीधा बैंक पर जा कर के बता करना चाहिए।
निष्कर्ष -
इस पोस्ट में हमनें मुद्रा योजना से संबन्धित लगभग सभी जानकारी को बता दिया गया है जैसे - मुद्रा योजना की पात्रता, क्या है, मुद्रा योजना में कितना पैसा मिलता है, मुद्रा योजना के लिए डाक्यूमेंट क्या लगता है, मुद्रा योजना का लोन कहाँ से मिलता है, मुद्रा योजना के फायदे, Mudra Yojana Online Apply Kaise Kare, pradhan mantri mudra yojana, mudra yojana hindi, mudra loan in hindi, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ कैसे लें? अगर आपको इस पोस्ट से जानकारी मिली हो तो इसे अपनें दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।