ऐसे बहोत सारे लोग हैं जो अपनी मात्र भाषा (Local Language) के अलावा कोई और भाषा को ना ही पढ़ सकते हैं और ना ही समझते हैं. ऐसे में अगर उनको कोई Email पढ़ना हो या फिर ओ कहीं ऐसी जगह गए हों.
जहां की भाषा अलग हो. तो उनको काफी कठनाइयों का सामना करना पढ़ता है. इस परिस्थिति में अगर आपको google translate, का उपयोग कैसे करें आता है तो आप बड़े ही आसानी से अपनी मात्र भाषा को किसी भी अन्य भाषा में पदल कर आप उसे पढ़ या सुन सकते हैं.
अगर आप गूगल ट्रांसलेट, के
बारे में पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं. और अपनी जानकारी बढ़ाना चाहते हैं, तो
इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Google Translate
। Google Translate English to Hindi । Google
Translate Hindi
गूगल ट्रांसलेट
क्या है? What is Google Translate
गूगल द्वारा विकसित गूगल ट्रांसलेट एक ऐसा टूल है जिसके माध्यम से आप किसी एक भाषा के शब्दों, वाक्यों, डॉक्यूमेंट वेब पृष्ठों का किसी दूसरी भाषा में अनुवाद करनें के लिए गूगल ट्रांसलेट को विकसित किया गया।
निम्न विडियो में
आप गूगल ट्रांसलेट का एक व्यवहारिकी प्रयोग देख सकते हैं, जहां
एक महिला ऐसे होटल में जाती है जहां कोई इंग्लिश नही जाता है. फिर भी उस महिला नें
गूगल ट्रांसलेट का उपयोग कर अपना मन पसंद खाना मंगाया।
आसान भाषा में कहें तो आप दुनिया के किसी भी भाषा को अपनें मात्र भाषा (Local Language) में बादल कर उसका मतलब समझ सकते हैं.
या फिर आप अपनी मात्र भाषा को किसी और भाषा में समझनें के लिए गूगल ट्रांसलेट में बस Copy – Past कर उस भाषा को चुनें जिसे आप समझना चाहते हैं.
भाषा चुननें के बाद में आप उस भाषा को पढ़ा
सकते हैं. या फिर गूगल ट्रांसलेट के माध्यम से सुन सकते हैं।
गूगल ट्रांसलेट को कैसे उपयोग करें
अगर आप गूगल
ट्रांसलेट का उपयोग करना चाहते हैं. तो आपके पास गूगल ट्रांसलेट के प्रयोग के कुछ
निम्नलिखित तरीके हैं:
- अगर आप कम्प्युटर
या लैपटाप पर गूगल ट्रांसलेट को चाहे हैं तो आपको इस लिंक पर जाना होगा – Google Translate
- आप अपनें कम्प्युटर या लैपटाप के ब्राउजर में Extension को Add करके गूगल ट्रांसटेल का उपयोग कर सकते हैं. – Google Extension
- अगर आप एक मोबाइल यूजर हैं तो आपको अपनें मोबाइल के Google Play store Aap पर जाना होगा. और वहाँ Google Translate लिख कर सर्च करना होगा. और गूगल ट्रांसलेट Aap को अपनें मोबाइल फोन में Install करना होगा. तक जाकर आप गूगल ट्रांसलेट का उपयोग कर पाएंगे।
Google Translate के क्या - क्या उपयोग है ?
वैसे तो गूगल का
उपयोग हर व्यक्ति अपनें जरूरतों के हिसाब से करता करते हैं. परंतु कुछ लोग गूगल
ट्रांसलेट पर कम करके अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। तो चलिये अब हम समझते हैं
गूगल ट्रांसलेट के क्या क्या उपयोग है
।
- किसी भी शब्द का
एक भाषा से किसी दूसरी भाषा में अनुबाद करके
इसको आसान भाषा
में समझनें के लिए हम ऐसे मान लेते हैं की कोई व्यक्ति जिसे सिर्फ English आती
है. और अब उसे Pear की Hindi जननी है. तो सबसे पहले उसे अपनें ब्राउजर में जा कर
लिखना होगा – Pear English to Hindi, ऐसा करते ही आपको गूगल ट्रांसलेट Pear का hindi बता
देगा।
- गूगल ट्रांसलेट हैंड
राइटिंग
जब भी आप गूगल ट्रांसलेटर
में किसी भाषा का अनुवाद करना चाहते हैं. तो वहाँ हमें टाइप करके या बोलकर लिखनें का
ऑप्शन देता है. परंतु आप अपनें मोबाइल या कम्प्युटर पर अपनें हैंड राइटिंग में भी लिख
कर किसी भाषा का अनुवाद कर सकते हैं।
- Google Translate
Hindi (बोल कर टाइप करके अनुवाद करना)
अगर आप गूगल ट्रांसलेट
पर किसी भाषा का अनुवाद कर रहे हैं. और थक चुके हैं लिख – लिख कर तो आप अपनें शब्द
को बोलकर भी लिख सकते हैं. और अपना मनपसंद भाषा में अनुवाद कर सकते हैं।
- मोबाइल के कैमरे से
किसी भी भाषा को अपनी भाषा में अनुवाद करना
अगर आप अपनें मोबाइल
फोन में गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करते हैं. तो आप सबसे पहले अपनें गूगल ट्रांसलेट में
जा कर Camera वाले icone
पर क्लिक करना होगा. कैमरा Open होनें
के बाद आप किसी भी भाषा में लिखे हुये शब्द के ऊपर जैसे ही आप अपना कैमरा ले जाएंगे.
तो वह आपकी मनचाही भाषा में अनुवाद कर देगा।
इसे भी पढ़ें -
Google Translate English to Hindi
जब भी आप Google Translate English to Hindi का उपयोग करते हैं. तो ऐसे में आप किसी भी इंग्लिश के
पूरे वाक्य या पैराग्राफ को English
to hindi translate कर सकते हैं. इसका
अनुवाद बिलकुल ही सही होगा।
आज हमनें क्या सीखा
आशा करता हूँ आज आपको Google Translate, की पूरी जानकारी अच्छी लगी होगी. और आपनें ये भी सीखा की कैसे आप Google Translate English to Hindi, और Google Translate Hindi, का सही उपयोग कर सकते हैं. उम्मीद है आपको Google Translate के संबन्धित ये पोस्ट पसंद आया होगा।