आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की vridha pension kyc । old age
pension kyc, कैसे करें, क्योंकि हमनें देखा
की काफी लोग वृद्धावस्था पेंशन kyc को लेकर काफी परेशान हैं।
तो आज के इस पोस्ट में आप सभी को Old age pension ekyc
की सम्पूर्ण जानकारी मिलनें वाली है। पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट
को पूरा जरूर पढ़ें।
Vridha Pension Yojana क्या है । What is Old Age Pension Scheme -
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के लोगों की भलाई के लिए बहोत सारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। जिससे प्रदेश के लोगों को बढ़ावा मिल सके और उनको आर्थिक मदत भी दी जा सके।
इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार नें अपनें प्रदेश के 60 साल से अधिक उम् और असहाय वृद्ध, लोगों की आर्थिक मदत के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022, की शुरुआत की।
जिसके तहत 60 साल के हर व्यक्ति जिसनें अपना वृद्धावस्था पेंशन बनवाया हो ऐसे व्यक्ति को हर महीने 500 रुपये वृद्धावस्था पेंशन के रूप में मिलता है। अगर आप Vridha Pension Kyc, करना सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
महत्वपूर्ण बिन्दु -
पेंशन का प्रकार - वृद्धावस्था पेंशन
धनराशि - 500-/ हर महिनें
Official Site - क्लिक करें
लॉगिन करें - यहाँ क्लिक करें
मोबाइल अपडेट करें - यहाँ क्लिक करें
Vridha Pension Kyc । वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी -
अगर आपको भी वृद्धावस्था पेंशन का kyc करने में दिक्कत आ रही है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको Vridha
Pension Kyc, की पूरी जानकारी मिल जाएगी। और
फिर आप किसी भी व्यक्ति का Vridha Pension Ekyc, अच्छे से कर
पाएंगे।
अगर आप भी घर बैठे अपना या अपनें गाँव के लोगों का Vridha
Pension Kyc करके पैसा कमाना चाहते हैं तो
सबसे पहले आपको उसके Official Website पर
जाना होगा।
जब आप वृद्धावस्था के official साइट
(एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल) पर जाएंगे तो उस साइट पर सबसे ऊपर की तरफ (वृद्धावस्था पेंशन) का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर
क्लिक करना है।
जब आप वृद्धावस्था पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामनें वृद्धावस्था पेंशन का एक पूरा Page खुल कर आ जाएगा।
अब आपको आपके पेंशनर का मोबाइल नंबर verification करना होगा, इसके बाद ही हम आधार Verfication कर पाएंगे।
तो अब आपको उस page पर एक घूमता हुआ एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर लिखा होगा। (पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना Mobile No. Registered करते हुए स्वयं अपने आधार को ऑनलाइन सत्यापित करें) जो की लाला कलर में होगा। उसपर आपको क्लिक करना होगा फिर कुछ इस तरह का एक Page खुल कर सामनें आयेगा।
जिसमें सबसे पहले आपको पेंशन का प्रकार चुनना है फिर आपको बैंक अकाउंट नंबर भरना है, (जिस खाता में पेंशन का पैसा आता है।)
उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है और फिर मोबाइल नंबर भर देना है (जो किसी और अन्य व्यक्ति के पेंशन पर ना लगा हो)।
ये सब भरने के बाद आपको Send Otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा जिसे Enter Otp वाले खाली जगह भर कर Submit कर देना है। और आपका मोबाइल नंबर Succesfully आपके पेंशन से जुड़ जाएगा।
मोबाइल नंबर Verification के तुरंत बाद ही नीचे आपको एक ऑप्शन दिखेगा, (पंजीकृत आवेदकर्तालॉगिन हेतु यहाँ क्लिक करें) इस पर क्लिक कर सकते हैं। या फिर पेंशन वाले Page पर आपको एक और ऑप्शन (आवेदक लॉगिन) मिलेगा।
आवेदक लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक पेज खुल कर आयेगा जिसमें आपको पेंशन का प्रकार चुनना है, और उसके नीचे रजिस्ट्रेशन नंबर को भरना है|
फिर आपको वही मोबाइल नंबर भरना है जिसको अभी कुछ देर पहले ही आपनें पेंशन से जोड़ा था। फिर आपको Otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपके मोबाइल पर एक otp आयेगा जिसे भर कर आप लॉगिन कर पाएंगे।
लॉगिन करनें के बाद आपके सामनें पेंशनर का नाम और लिंग दिखेगा। अब आपको करना ये है की अगर पेंशनर का नाम उसके मौजूदा आधार कार्ड से मिल रहा है तो आप उस पेंशनर का आधार Verification कर दें।
अगर पेंशनर का नाम उसके आधार कार्ड से मिल नहीं रहा है तो आप उसके नाम को सही करके और लिंग Select करके Submit कर देंगे जो की समाज कल्याण बिभाग में चला जाता है।
और ये 24 घंटे बाद सही हो कर आ जाता है (कभी – कभी कुछ ज्यादा समय लग सकता है) फिर आप उस पेंशनर का आधार Verification कर दें।
Up Vridha Pension List 2022 -
अगर आप भी vridha pension list kaise
check Karen के लिए सोच रहे हैं तो आपका खोज यहीं खत्म होती हैं।
वृद्धावस्था पेंशन वाले पेज पर आपको पेंशनर सूची का एक ऑप्शन दिया है। जहां से आप
कई सत्रह का पेंशन का सूची निकाल सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक -
यदि आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन संख्या भूल गए हो तो यहाँ क्लिक
करें।
यदि आवेदक अपना मोबाइल नंबर भूल गए हो तो यहाँ क्लिक करें।
यदि आवेदक अपना बैंक खाता संख्या भूल गये हो तो यहाँ क्लिक
करें।
यदि आवेदक अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।
आज के इस पोस्ट में हम सब नें Vridha Pension Kyc की पूर्ण जानकारी के बारे में जाना है इसके अलावा आज के इस पोस्ट में हम सब नें बहोत सारी महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ा है जैसे – Vridha Pension Kyc, Old age pension kyc, old age pension ekyc, old age pension aadhar verification, vridha pension kyc up, vridha pension kyc online, vridha pension online kyc update, pension kyc kaise kare, वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी, वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी कैसे करें, old age pension ki suchi, old age pension ka status kaise check kare, old age pension ka registration no kaise nikale, vridha pension status, check pension status online up, से संबन्धित जानकारी को आज के पोस्ट में हम सब नें पढ़ा है।