आज कल लोग यूट्यूब से लाखो – करोड़ों रुपये कमा
रहे हैं ये बात बिलकुल सही है ये बात आप लोग भी अच्छी तरह से जानते हैं और यही
कारण है की आज आप भी यही खोज रहे हैं की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं, क्या आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं, अगर
आप को ये नहीं पता की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं तो आज के इस पोस्ट में
हम आपको पूर्ण जानकारी देंगे।
जो भी व्यक्ति यूट्यूब पर अपना विडियो बना कर upload
करता है उसका बस एक ही मकसद होता है youtube से
पैसे कैसे कमाएं, अब बात ये आती है की ऐसे लोग यूट्यूब से
पैसे कैसे कमाते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट में Youtube Se Paise Kaise Kamaye, की पूरी जानकारी देंगे।
Youtube Se Paise Kaise Kamaye । youtube se paise kaise kamaye 2022 । youtube se paise kaise kamaye jata hai । youtube se paise kaise kamaye step by step । how to make money online
form youtube । make money online
Youtube क्या है । Youtube Kya Hai
यूट्यूब एक विडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है यहाँ पर पूरी दुनियाँ से लोग अपनी – अपनी जानकारी के हिसाब से विडियो बना कर Upload करते हैं।
यूट्यूब गूगल का एक प्रॉडक्ट है जैसे गूगल के अन्य प्रॉडक्ट - ईमेल, गूगल प्ले स्टोर, गूगल फोटो, आदि हैं, उसी तरह Youtube भी google का Product है जो की पूरी तरह से फ्री है।
यूट्यूब पर अपलोड की गई विडियो के वायरल होनें के ज्यादा चांस होते हैं। यूट्यूब
पर विडियो को अपलोड करने के लिए आपको यूट्यूब पर अकाउंट बनाना पड़ता है जो की
बिलकुल फ्री है।
Youtube कैसे कम करता है । Youtube Kaise Kam Karta Hai
जैसा की आप सभी जानते हैं की Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, इसी तरह Youtube पूरी दुनियाँ में दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है।
हर दिन यहाँ अरबों लोग आते हैं और अपनी – अपनी जरूरतों के हिसाब से विडियो को सर्च करते हैं। यह सर्च प्रक्रिया विडियो के Title, Tag, और Discripition के Keyword के माध्यम से होता है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है। की आप जो भी विडियो देखते हैं उससे संबन्धित और अन्य विडियो भी आपको शो करता है जिससे आपको कोई भी जानकारी यूट्यूब के माध्यम से प्राप्त करने में बहोत मदत मिल जाता है।
Youtube पर विडियो कैसे Upload करें । Youtube Channel Par Video Kaise Upload Kare
- Youtube पर विडियो अपलोड करने से पहले आपको यूट्यूब पर अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके लिए आपको एक Email Id की जरूरत होगी। और आपका चैनल बन जाएगा।
- जब भी आप अपना यूट्यूब चैनल बना लें तो आप अपनें चैनल का
नाम छोटा और Unique हो जिससे कोई व्यक्ति एक बार पढ़ें तो
उसे आसानी से याद हो जाए।
- अब आपको आपके यूट्यूब चैनल का Logo Design करना होगा। उसके लिए आप अपने यूट्यूब चैनल का Logo,
Channel Art, और आपके चैनल के संबन्धित
चैनल का intro video बना लें।
- अब आप अपने यूट्यूब चैनल पर आपके द्वारा बनाए गए विडियो को
अपलोड कर सकते हैं। जिसपर सिर्फ आपका ही Right होगा। और
अब आप अपने अपलोड किए गए विडियो को अपनें दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
- Youtube चैनल से पैसे कमानें के लिए आपको अच्छी विडियो बनाना चाहिए जिससे आपके Views और Subscriber बढ़ें। और आपका यूट्यूब के माध्यम से कमाई भी शुरू हो जाए।
Youtube से पैसे कमानें के तरीके
यूट्यूब से कोई भी बड़े ही आसानी से लाखों रुपये महिनें कमा
सकता है। बस उस व्यक्ति को हर रोज एक नई और अच्छी विडियो अपलोड करना होगा जो किसी
व्यक्ति के जीवन में कोई Valu add करता हो।
वैसे तो यूट्यूब विडियो से पैसे कमानें के तीन सबसे सुप्रसिद्ध तरीका है। आप नीचे दिये गए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Google Adsense से पैसे कमाएं
Youtube पर अपना चैनल बनाने वाले अधिकतर Youtuber का सबसे पहला कमाई का जरिया Google Adsense ही होता है।
Google adsense से पैसे कमानें के लिए आपके चैनल पर 1000 हजार Subscriber और 4 हजार घंटे का Watch Time होना चाहिए, जो की बड़े ही आसानी से हो जाता है।
ये पूरा होने के बाद आपको गूगल adsense में अकाउंट बनाना होगा और Monetization On करना होगा। जिससे आपके विडियो पर Ads दिखाया जाता है और उसी के पैसे आपको मिलता है।
जितना ज्यादा Views
उतना ही ज्यादा Ads और ढेर सारा कमाई। गूगल Adsense
के द्वारा कमाए गए पैसे को आपके अकाउंट में गूगल के द्वारा भेजा
जाता है।
Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
यूट्यूब से पैसे कमानें के तरीकों में से ये तरीका बहोत ही जबर्दस्त है। इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी कंपनी का affiliate program जॉइन करना होगा। जैसे – Amazon, Flipkart, Clickbank, Snapdeal आदि।
Affiliate Program जॉइन करने के लिए आपको उस कंपनी के affiliate program में अपना फ्री में अकाउंट बनाना होता है। यह अकाउंट बिलकुल फ्री में बनाता है इसका कोई भी पैसा नहीं लगता है।
जब आप अकाउंट बना लें फिर आपको कोई प्रॉडक्ट चुनना होगा जिसे आप लोगों को बेंचना चाहते हैं। उस प्रॉडक्ट को चुनने के बाद आपको उस प्रॉडक्ट का affiliate लिंक बनाना होगा।
Affiliate लिंक बनाने के बाद आपको उस लिंक को आपके Youtube विडियो के Discripition में डाल देना है, जिससे आपके विडियो को जो भी व्यक्ति देखेगा, उसमें से अगर कुछ लोग भी उस समान को खरीदते हैं। तो आपको उसके बदले में कमीशन मिलेगा।
Sponsorship से पैसे कैसे कमाएं
जब आप अपना Youtube चैनल बना लेते हैं तो आपको अलग – अलग कंपनीयों के द्वारा sponsorship मिलता है। अब आप सोंच रहे होंगे की sponsorship आखिर क्या होता है।
तो मैं आपको बता दूँ की जब कोई व्यक्ति अपनी कंपनी के किसी प्रॉडक्ट प्रमोट करना चाहता है तो वह ऐसे लोगो को पकड़ता है|
जिसके पास पब्लिक हो जैसे (youtuber) जिससे उसके प्रॉडक्ट के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जान सकें और उसे
खरीद सके। इस तरह के sponsorship विडियो बनानें के लिए कई youtuber
लाखों रुपये चार्ज करते हैं।
निष्कर्ष –
आज के इस पोस्ट में हम सब नें पढ़ा की youtube se paisa kaise kamaye, जिसमें हमनें आपको कुल तीन तरीके बताए है की आप कैसे यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। इस पोस्ट से अगर आपको कुछ भी जानकारी मिला हो तो इसे अपनें दोस्तों के साथ साझा जरूर करें।